ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर दूसरा टेस्ट जीता...

Jansampark Khabar
0



 एडिलेड / बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को उनके बेहतरीन शतक के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया है ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 3.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।


भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और भारत की पूरी टीम 180 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक भी नही बना सका नीतीश कुमार रेड्डी भारत के टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 43 रनों की पारी खेली भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार फ्लॉप होते आ रहे है टेस्ट की दोनो पारियों में दोनो बल्लेबाज़ों ने भारतीय फैन्स को बहुत निराश किया इन दोनों का फार्म भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए जिसमे ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाया और 140 रनों की पारी खेलकर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज़ का शिकार बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज़ लाबुशेन रहे जिन्होंने 64 रनों की बेशकीमती पारी खेली भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज़ ने 4-4 विकेट लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 157 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त प्राप्त कर ली।


भारत की दूसरी पारी भी पहली पारी की तरह रही यहाँ भी भारत ने वैसी ही बल्लेबाज़ी की जैसे पहली पारी में की थी और पूरी टीम 175 रनों पर ढेर हो गई ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए जबकी पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क को दूसरी पारी में 2 विकेट मिले। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 19 रन का लक्ष्य रखा और ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर और 4 गेंदों में 19 रन बनाकर मैच जीत लिया सीरीज़ का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)