धार इकबाल खत्री
डही निर्माणाधीन मार्ग पर ग्राम थांदला के समीप खोदाई वाले स्थान पर शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे दो पिकअप वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक पिकअप में मजदूर सवार थे, जो कामकाज पूर्ण कर अपने घर लौट रहे थे। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। रात्रि तक डही अस्पताल में आठ मजदूर घायल अवस्था में पहुंच गए थे।
सुसारी से मजदूरों से भरी पिकअप वाहन डही की ओर से जा रही थी जबकि डही की ओर से एक अन्य पिकअप वाहन आ रहा था। दोनों
पिकअप वाहन की ग्राम थांदला के समीप आमने-सामने टक्कर हो गई। सुसारी-डही मार्ग का नवनिर्माण चल रहा है। ऐसे में कई जगह मार्ग की खोदाई कर दी गई है। दुर्घटना भी खोदाई वाली जगह हुई है। बताया जा रहा है कि आमने-सामने गुजरने के दौरान खोदाई वाले स्थान पर एक पिकअप वाहन के पहिये फिसल गए, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रही अन्य पिकअप से भिड़ गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बड़वानिया के बंटी शर्मा मौके पर पहुंचे। अपने वाहन से घायल मजदूरों को डही के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र पर बीएमओ का ना होना खल तथा फोन लगाने पर कहीं बाहर होना बताया गया आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे यह घटना रोड के अधूरे निर्माण की वजह से होने की आशंका इसी तरह की घटनाएं जब से रोड निर्माण चालू हुआ है मोटरसाइकिल वालों के साथ कई मर्तबा हो चुकी है
मृत्तिका-ललिता पिता मालसिह उम्र 18 वर्ष निवासी देलवानी जिला अलीराजपुर
गंभीर घायल (बड़वानीं रेफ़र)
01. राजेश पिता इंदरसिंह निवासी फड़तला
02. राहुल पिता टेटिया निवासी फड़तला
03. राहुल पिता ठेबड़िया निवासी देलवानी
04. राहुल पिता भायला निवासी फड़तला
05. अनिल पिता छतरसिंह निवासी फड़तला
06. नरेन्द्र पिता मेरला निवासी फड़तला
सामान्य घायल
01. सुरसिंह पिता वीरपाल निवासी फड़तला
02. अजमेर उर्फ सुनील निवासी फड़तला
03. सविता पिता टेटिया निवासी फड़तला