खरगोन पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत किया 03 नाबालिग बालिकाओ दस्तयाब

Jansampark Khabar
0

 



चौकी खलटाका पर 02 व थाना मण्डलेश्वर पर 01 नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब

पुलिस के लगातार जारी प्रयासों से मिली बलिकाएँ, देश के विभिन्न राज्यों लाई गई वापस

बालिकाओ को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया


इक़बाल खत्री

खरगोन । मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा समस्त जिलों मे “मुस्कान अभियान” चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए नाबालिक/बालिग बालक/बालिकाओ की अधिक से अधिक दस्तयाबी की जाने हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।


इसी तारतम्य में चौकी खलटाका मे पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 14.08.24 को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक 373/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । जिसमे पुलिस टीम के द्वारा नाबालिग बालिका दस्तयाबी के निरंतर प्रयास किए जा रहे थे, जिसमे कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को गुजरात से सकुशल बालिका को दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है । 


वही थाना बलकवाड़ा पर ही दिनांक 01.09.2024  को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक 394/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । जिसमे पुलिस टीम के द्वारा नाबालिग बालिका दस्तयाबी के निरंतर प्रयास किए जा रहे थे जिसमे पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को वडोदरा (गुजरात) से सकुशल बालिका को दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।


इसी क्रम मे पुलिस थाना मंडलेश्वर पर दिनांक 14.12.24 को  गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर थाना मण्डलेश्वर पर अपराध क्रमांक 405/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । विवेचना के दौरान संदेही विशाल पिता कालु निवासी कुसुम्भया थाना महेश्वर की धरपकड हेतु पुलिस टीम तैयार की गयी । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुऐ संदेही आरोपी विशाल पिता कालु के कब्जे से अपहर्ता नाबालिक बालिका उम्र 17 साल 8 माह निवासी ग्राम समराज को बरामद कर प्रकरण में धारा 64, 64(1), BNS 5 एल/6 पॉक्सो एक्ट की धारा का इजाफा कर आरोपी विशाल पिता कालु निवासी कुसुम्भया थाना महेश्वर को गिरफ्तार किया गया । 


उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मण्डलेश्वर  मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक  रितेश यादव के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी खलटाका उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि अशोक नैयर, प्रधान आरक्षक 129 धनसिंग पवार, आर 269 पंकज शर्मा, आर.798 निरज यादव, आर. 495 राहुल चौहान, म.आर.531 नंदनी मुजाल्दे, सायबर टीम आर. अभिलाष डोंगरे, ऑपरेटर अजय सोलंकी, अनिल मोगरे एवं थाना मण्डलेश्वर से थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे उनि राकेश सिसोदिया ,सउनि नाथुराम यादव, आर.350 अनुराग, आर.945 धर्मेन्द्र, एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)