01 दिसंबर से 21वी पशु संगणना 2024 प्रांरभ

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री

खरगोन। पूरे राष्ट्र एवं प्रदेश के साथ खरगोन जिले में भी 21 वी पशु संगणना कार्यक्रम-2024 01 दिसंबर, 2024 से प्रांरभ हो चुका है। पशु संगणना कार्य में संलग्न प्रगणकों एवं पर्यवेक्षको को तत्सबंध में प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया है। प्रथम प्रशिक्षण में प्रगणकों को देश व जिले में पशु नस्लों की जानकारी देकर ऑनलाईन डाटा इन्ट्री की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। वही द्वितीय प्रशिक्षण पीजी कॉलेज खरगोन के सभाग्रह में 170 प्रगणकांे व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण में ऑनलाईन प्रविष्टि में परिवार की गणना, पशु गणना, आवारा पशुओं की गणना की जानकारी प्रदान की गई।


उपसंचालक डॉ. एलएस बघेल द्वारा आम जनता व पशुपालकों से अपील कि गई है कि विभाग के प्रगणक द्वारा चाहे जाने पर डेटा कलेक्शन के लिए सही जानकारी उपलब्ध कराई जाये। जिला पशु संगणना नोडल अधिकारी एवं पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. प्रियंका बघेल द्वारा विस्तार से पशु सगणना कार्य में संलग्न में अधिकारी व कर्मचारी को डाटा इन्ट्री में नस्ल व पशु संख्या की त्रुटि रहित प्रविष्टि की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपसंचालक डी. एस. के. पाठक, प्रभारी पशुरोग अनुसंधान प्रयोगशाला खरगोन डॉ. एस. सी. खन्ना व जिले में पशु संगणना में संलग्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)