मिशन D3(देजा दारू DJ.)नियंत्रण की मुहिम ने पकड़ी रफ्तार ग्रामीणों में इसे नियंत्रित करने को लेकर उत्साह का माहौल।

Jansampark Khabar
0

 




जोबट थाना क्षेत्र के थापली डेकाकुंड की सीमा पर संयुक्त 4 ग्राम तो बोरी मै हुई 15 गांव पटेल तड़वी की कार्यशाला बैठक।


बिलाल खत्री

अलीराजपुर आदिवासी समाज में अभी डी 3 (दारू, देजा, डीजे) नियंत्रण को लेकर जनजागरण मुहिम चल रही है,पिछले दिनों अलीराजपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कर पोस्टर का विमोचन किया गया था,जिसमें प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान,पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस कप्तान राजेश व्यास सहित जिले भर के जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। उसके बाद से जिले के आदिवासी समाज में खुशी की लहर चल पड़ी कर्ज से बाहर आने की इस मुहिम से समाज के हर तबके की काफी उम्मीदें जाग चुकी है। ओर ग्रामीण क्षेत्र में पटेल,चौकीदार,तड़वी, पुजारा, सक्रिय कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों में डी 3 नियंत्रण पर काम करने को लेकर ललक देखी जा रही है, अलीराजपुर जिले की जोबट क्षेत्र में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है, जिसमें गांव के प्रभावशाली लोगों सहित जिम्मेदार भी खुलकर काम कर रहे है।


थापली डेकाकुंड में हुई डी 3 जनजागरण की बैठक में पहुंचे चार गांव के पटेल तड़वी ।

थापली डेकाकुंड के जिम्मेदार लोगों की बैठक में चार गांव के पटेल चौकीदार तड़वी सरपंच, पूर्व सरपंच ने सहभागिता की, ओर एक सुर में देजा दारू और डीजे के नियंत्रण की बात कही, अलीराजपुर से पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता और डी थ्री नियंत्रण के संयोजक नितेश अलावा ने समाज को अतिरिक्त खर्चा कर्ज से कैसे उबारना यह चिंता जाहिर करते हुए दारू, डीजे ओर देजा पर नियंत्रण करने की बात कहते हुए जोबट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त गांवों की बैठक के बाद थाना मुख्यालय पर बैठक कर देजा में एकरूपता लाने की बात कही व पटेल चौकीदार के उनकी शक्ति बताकर रूढ़िगत परंपरा और अधिकारों को बचाने की बात भी कही।


 अलीराजपुर के सामाजिक कार्यकर्ता कैरम जमरा ने आदिवासी समाज में पड़े लिखे लोगों को संस्कृति बचाने के लिए जागरूक होने की बात कही, बाहर से मॉडर्न कल्चर से समाज में हो रहे गलत प्रभाव जैसे बच्चों में बीड़ी सिगरेट दारू की लत पर भी बात करते हुए इस पर काम करने की अपील की।


ग्राम बलेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि रमेश डावर ने समाज में दारू, देजा, डीजे से होने वाले दुष्प्रभावों को बताते हुए समाज में झगड़े तोड़ना, सहित रास्ते में आने वाली अन्य समस्याओं को बताते हुए अपने अनुभव शेयर किए, और समाज को जागरूक कर सुधार करने की इस मुहिम को रोकने नहीं देने की बात कही। कार्यक्रम में स्वागत भाषण थापली सरपंच दिलीप चौहान ने दिया, संचालन राकेश गाडरिया ने किया। थापली से पटेल मूलसिंह गाडरिया, सुनील गाडरिया, देवलाई पटेल रगन गाडरिया, डेकाकुंड के धरमसिंह बघेल, बलेडी के प्रकाश बामनिया सहित सरपंच प्रतिनिधि रमेश डावर, डेकाकुंड सरपंच रालू बघेल, थापली सरपंच दिलीप चौहान, पूर्व सरपंच भुरला गाडरिया, रखसिंह, भगत बघेल, सहित सैकड़ों की संख्या में जागरूक लोगों ने बैठक में मंथन किया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिलीप चौहान, दलसिंह मौर्य, मुनसिंह गाड़रिया, राकेश गाडरिया, थानसिंह मौर्य, गणपत मौर्य, सालम गाड़रिया मुकेश मौर्य, भारत मौर्य, मुकेश गाड़रिया, कैलाश गाड़रिया, ने अहम भूमिका निभाई। बेटवासा ग्राम के जयसिंह पुर में भी बैठक संपन्न हुई जिसमें सुनील पटेल, सरपंच मोतेसिंह भूरिया और दोनों चौकीदार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

वही बोरी में करीबन 15 गांव के जिम्मेदार पटेल सरपंच तड़वी  धरातलीय कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई जिन्होने गांव गांव जाकर ईस जागरूकता अभियान को बढ़ाकर कड़े निर्णय लेकर प्रस्ताव पारित करने की बात कही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)