बिलाल खत्री
अलीराजपुर गत रविवार को मिशन D-3 देजा दारू और DJ नियंत्रण सबंधी पोस्टर विमोचन और कार्यशाला पश्चात ग्रामीण क्षेत्र मे बैठकों का दौर तेजी से शुरू हो चूका है दो साल पहले नितेश अलावा द्वारा दिए गए सार्वजनिक मंच से भाषण के बाद किसी ने सोचा नही था।
लेकिन अब जमीन पर अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है,जिसके तहत आज भाबरा क्षेत्र के बेहड़वा मे बसंत अजनार के नेतृत्व मे बैठक सम्पन्न हुई जिसके तहत मिशन D3 के बारे मे विस्तार से ग्रामीण जनो को बताकर इसके फायदे नुकसान पोस्टर के माध्यम से बताये और ग्रामीण से अपील करते हुए कहा की मिशन D3 आदिवासी क्षेत्र मे बढ़ते दहेज दारू और DJ के प्रचलन को रोकना है उसे कम कर समाज को फिजूल अतिरिक्त खर्च और कर्ज से बचाकर एक सशक्त आर्थिक सम्पन्न आदिवासी समाज का निर्माण करना है।
भाबरा के सामाजिक कार्यकर्ता बसंत अजनार के नेतृत्व मे मुकेश चंगोड़,अन्नू,कमल बामनिया,रामसिंह चोगड़,,पारु बामनिया,सेंसिंह बामनिया,इदरिया बघेल,रघु बामनिया,ने ईस सबंध मे ग्रामीणों के बीच जल्दी सुबह खेतो मे जाने से पहले पहुंचकर समझाईश देकर ग्राम की समस्याओं को समझा रहें है जनजागरण कार्य कर रहें है।
वही पोस्टर विमोचन के बाद पूर्व विधायक अलीराजपुर मुकेश पटेल द्वारा भी अपने नीजी आवास पर कई कार्यकर्ताओ की बैठक रखकर उन्हें ईस मुहीम के बारे मे विस्तार से समझाते हुए इसे सफल बनाने के लिए जल्दी ही जिलेभर के गांवो मे बैठक कर स्थानीय स्तर पर इसे नियंत्रित करने हेतु नियम बनाने की बात समझाते हुए पोस्टर बाटते नजर आये।
आदिवासी क्षेत्र मे ये पहली बार हुआ की रविवार को हुई बैठक पश्चात यानी दो दिन मे ही बैठकों का दौर शुरू हो गया। ज्ञात रहें की गत रविवार को ही मिशन D3 अर्थात दहेज दारू और DJ. पर नियंत्रण करने हेतु एक जनजागरण मुहीम चालने सबंधी पोस्टर का विमोचन माननीय केबिनेट मंत्री, पूर्व विधायक, जिलाधीश अलीराजपुर,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा सार्वजनिक रूपसे उपस्थित समस्त समाज के जागरूक जिम्मेदार युवाओं आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओ समक्ष कर ईस मुहीम को सफल बनाने की अपील की और पूर्ण सहयोग की बात कही थी।उम्मीद की जा रही है आम जन चर्चा अनुसार बैठकों को देखते हुए जल्दी ही जिले मे एक नया क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल सकता है।