इक़बाल खत्री
खरगोन । संविधान अंगीकृत करने की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पीएम उत्कृष्ट स्नाध्तकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय विधि महाविद्यालय खरगोन के संयुक्त तत्वाधान में संविधान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में संविधान दिवस 26 नवंबर के दिन विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शैल जोशी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संविधान दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आरम्भ भारतीय संविधान की प्रस्तावना के वाचन से किया गया। कार्यक्रम में प्रो. बर्वे, प्रो. महेश गुप्ता, प्रो. राजेन्द्रिसिंह चौहान, प्रो. आवासे, प्रो. डावर, प्रो. ललित भटानिया, प्रो. यूएस बघेल, प्रो. कैलाश चौहान, प्रो. योगेन्द्र चौहान, प्रो. दिनेश चौधरी, प्रो. संतोष राठोर, प्रो. सुनैना चौहान, प्रो. गगन पाटीदार, प्रो. चंद्रभान त्रिवेदी, प्रो. तृप्ति जायसवाल, प्रो. दिग्विजय सिंह मंडलोई मंच पर विराजमान रहे।
श्रोताओं को संबोधित करते हुए प्रो. महेश गुप्ता ने संविधान के उद्देश्य और उसके क्रियान्वयन के मध्य संतुलन की बात कही। वही प्रो. चंद्रभान त्रिवेदी ने संविधान के माध्यम से अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता और कर्तव्य पालन के प्रति दृढ़ संकल्पित होने का संदेश दिया। उन्होंने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से अपना संस्मरण साझा किया। जिसमें उन्होंने संविधान रक्षा यात्रा द्वारा अपने अधिकारों को संरक्षित करने और प्राप्त करने की घटना विस्तार से विद्यार्थियों को बतायी। संविधान संगोष्ठी के आयोजन के साथ ही विद्यार्थियों के लिए मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान थीम के अंतर्गत पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पूजा पाटीदार शैली बोडिया, हिना अंजली, तनीशा, धडकन जैन, मोहम्मद रजा सलमान आदि विद्यार्थियों की सहभागिता रही। संगोष्ठी के उपरांत विधि विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।
विदित हो कि संविधान पखवाड़े के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता पूर्व में कराई जा चुकी है एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी आगामी दिवस में आयोजित कराई जाएगी। पखवाड़ा के समापन पर सभी प्रतियोगिताओं में सहभागी विद्यार्थियों एवं स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। 26 नवंबर को संविधान संगोष्ठी के आयोजन में प्रो. विपिन सोनी एवं प्रो. मनोज भार्वे का उल्लेखनीय योगदान रहा। संविधान पखवाड़े आयोजन समिति के संयोजक प्रो. दिग्विजय मंडलोई ने बताया कि आगे आने वाले दिनों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, देशभक्ति गायन प्रतियोगिता आदि अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। संविधान संगोष्ठी के आयोजन के लिए प्रो. तृप्ति जायसवाल ने विद्यार्थियों, प्राचार्य डॉ. शैल जोशी आदि सभी आमंत्रित अधिकारियों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. निशांत दुबे ने किया।