समयावधि पत्रकों की समीक्षा बैठक आयोजित

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जिले के सभी विभागों की लंबित शिकायतों की समीक्षा की । 50, से अधिक दिवस से लंबित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने संबंधित विभाग प्रमुखों को शिकायतें तय समय में संतुष्टि पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये ।आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लाए प्रगति वरना की जाएगी कार्यवाही : कलेक्‍टर डॉ बेडेकर।


 समीक्षा बैठक के दौरान 70 वर्ष से अधिक उम्र के जिलेवासियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए शासन द्वारा निर्देशित अभियान के कार्य की प्रगति पर नाराजगी जाहिर कर कहा कि जिले के सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का आयुष्‍मान कार्ड बनाना राज्‍य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है । और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने समस्त जिला पंचायत अमले,राजस्व अमले एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि प्रत्येक ग्राम वार आयुष्‍मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित करें। नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए किए जाए प्रयास, 29 नवंबर तक चल रही है प्रक्रिया

कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने इस दौरान जिले में चल रहे निर्वाचक नामावली संक्षिप्‍त पुनरीक्षण के कार्य की प्रगति की समीक्षा कर जोबट एवं अलीराजपुर विधानसभा में और अधिक नाम जोड़ने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने कहा कि ई–पी अनुपात बढ़ाने के लिए भी तेज प्रयास करने होंगे । जिले मे 29 नवम्‍बर 2024 तक नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के नाम जुड़वाने की अपील की ।इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी  प्रखर सिंह , अपर कलेक्टर प्रभारी  वीरेन्द्र सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी जोबट  अर्थ जैन , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे ,  सीजी गोस्वामी ,डिप्टी कलेक्टर  जीपी अग्रवाल सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।



उदयगढ़ में 23 नवंबर को मेगा हेल्थ कैंप, प्रदेश के विशेषज्ञ करेंगे निशुल्क जांच एवं उपचार


अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में 23 नवंबर 2024 को उदयगढ़ में आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य कैंप की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया।इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया की मेगा स्वास्थ्य कैंप में ऑर्थोपेडिक, रेडियोलॉजिस्ट एवं टीबी विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे जो अत्याधुनिक यंत्रों से रोग का डायग्नोसिस कर इलाज करेंगे। इसके साथ ही सिकल सेल एनीमिया, लेप्रोसी, सोनोग्राफी आदि जांचे भी की जाएगी जिससे तत्काल बीमारी का पता कर उपचार किया जा सके।कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि ये सभी जांच एवं उपचार निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इसमें इंदौर सहित प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों से विशेषज्ञ मेगा हेल्थ कैंप में आएंगे और उपचार करेंगे।

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने रोगियों एवं अन्य जिले वासियों से आव्हान किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस कैंप में सम्मिलित होकर ये स्वास्थ्य सुविधाओं का निःशुल्क लाभ ले।इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग को निर्देशित कर कैंप की समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।


इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  प्रखर सिंह, अनुविभागीय अधिकारी  अर्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर  वीरेंद्र सिंह बघेल, सुश्री प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी  तपिश पांडे, सीजी गोस्वामी, डिप्टी कलेक्टर  जीपी अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने किया गौशाला का निरीक्षण, गोवंश को गुड़ एवं केले खिलाए


अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समस्त राजस्व अधिकारियों के साथ सोमकुआं स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित गौवंश को केले एवं गुड़ खिलाया और उनके स्वास्थ्य की स्थिति को देखा। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया कि गोवंश के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग की जाए, आवश्यकता होने पर उपचार सुलभ किया जाए। उन्होंने गोवंश को दिए जा रहे खाद्य पदार्थों की स्थित का भी निरीक्षण किया।इस दौरान संयुक्त कलेक्टर  वीरेंद्र सिंह बघेल, सुश्री प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे, सीजी गोस्वामी, डिप्टी कलेक्टर  जीपी अग्रवाल,  निधि मिश्रा, तहसीलदार  सविता राठी समेत अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

   

कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित






अलीराजपुर  खेल परिसर, अलीराजपुर में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा इन्दौर जिला स्तरीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 22 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर में प्रतियोगिता में  विभिन्न विधाओं में गोल्ड, सिल्वर , ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा है, खेल जीवन में गति लाता है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में शासन द्वारा कई प्रकार की योजनाएं संचालित हो रही है जिससे आप लोग आगे बढ़ सकते है। उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा को अलग अलग ना मानते हुए उन्हें सर्वांगीण विकास का हिस्सा मान कर समन्वय स्थापित करने पर ही सफलता प्राप्त होगी।इस दौरान एकलव्य विद्यालय प्राचार्यों  अर्चला श्रीवास्तव, जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं 22 एकलव्य विद्यालयों से आए विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

मोगली उत्सव के विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित


अलीराजपुर  राज्य स्तरीय तीन दिवसीय मोगली बाल उत्सव 2024 का आयोजन पेंच राष्ट्रीय उद्यान सिवनी में दिनांक 11 नवंबर 2024 से 13 नवंबर 2024 के मध्य आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण नियोजन समन्वयक संगठन, एप्को, पर्यावरण विभाग, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए मल्टी मीडिया पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता एवं मिशन लाइफ आधारित लघु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस 11 नवंबर को कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की लिखित परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें सभी वर्गों से प्रथम पांच जिलों के दो-दो प्रतिभागियों का चयन किया गया। द्वितीय दिवस को चयनित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी से पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव, पेंच राष्ट्रीय उद्यान, जलवायु परिवर्तन, ओजोन संरक्षण, मिशन लाइफ एवं प्रदूषण आदि महत्वपूर्ण विषयों पर रोचक प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों  ने अपनी सहभागिता दी । तीनों वर्गों के लिए अलग-अलग क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।क्विज प्रतियोगिता में अलीराजपुर से श्रेयांश मिश्रा कनिष्ठ वर्ग ने जीत हासिल की ।शिक्षक वर्गों के लिए समाचार पत्र प्रकाशन प्रतियोगिता रखी गई जिसमें अलीराजपुर जिला प्रथम स्थान पर रहा। बद्रीलाल भटोदरा द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया एवं  अंजू सिसोदिया क्विज मास्टर को राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका प्रदान की गई ।सभी विजयी प्रतिभागियों को एप्को,भोपाल द्वारा ऊर्जा दक्ष सोलर उत्पाद जिसमें सोलर लालटेन, सोलर लैंप एवं टेबल लैंप, सोलर पैनल चार्जिंग प्रक्रिया के साथ दिए गए तथा जनजाति समुदाय द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने सभी विजेता बालक बालिकाओं एवं शिक्षक समूह को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों को प्रकृति के विषय में जानने का मौका मिलता है एवं साथ ही प्रदेश की जैव विविधता के विभिन्न रूप को करीब से समझने का अवसर प्राप्त होता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)