छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हुआ विशेष व्याख्यान |
इक़बाल खत्री
खरगोन। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस खरगोन में 19 नवंबर को प्राचार्य डॉ. शैल जोशी के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण एवं समस्या निवारण समिति द्वारा इनर व्हील क्लब खरगोन के सौजन्य से सर्वाइकल कैंसर एवं स्वास्थ्य सुरक्षा विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. मीनाक्षी सराफ ने अपने उद्बोधन में बताया कि सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) में होता है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है। लेकिन, अच्छी खबर यह है कि इस बीमारी से बचा जा सकता है और इसका जल्दी पता लगाकर इलाज भी किया जा सकता है। पैप स्मीयर टेस्ट सबसे आम तरीका है जिसके द्वारा सर्वाइकल कैंसर का पता लगाया जाता है। इस टेस्ट में गर्भाशय ग्रीवा से कोशिकाओं का नमूना लेकर उसकी जांच की जाती है। उपचार कैंसर के स्टेज पर निर्भर करता है और इसमें सर्जरी, विकिरण चिकित्सा और कीमोथेरेपी शामिल हो सकते हैं। महिला सशक्तिकरण एवं समस्या निवारण समिति की प्रभारी डॉ. ललिता बर्गे ने भी छात्राओं को जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
व्याख्यान में डॉ. मोनिका पालीवाल, महाविद्यालयीन प्राध्यापक, इनर व्हील क्लब के सदस्य उमा सोमानी, डॉ. कीर्ति जैन, ज्योति जैन, वैशाली शर्मा, सुषमा भंडारी, सुषमा गौर, छात्राओं में राधिका पटेल, शीतल तंवर, सलोनी सोलंकी, शाहिदा सैयद तथा अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।