25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
इक़बाल खत्री
खरगोन। प्रदेश सरकार द्वारा जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए संपूर्ण प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक हम होंगे कामयाब पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 25 नवंबर को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने इस पखवाड़े का शुभारंभ किया । इस अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया और जेंडर हिंसा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, एसडीएम बीएस कलेश, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या, सहायक संचालक सुश्री मोनिका बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया, डीएसपी सुश्री वर्षा सोलंकी, खेल विभाग, जनजातीय कार्य विभाग एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने बाल विवाह रोकने के लिए मैदानी अमले को सक्रियता से अपील करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने, साथ ही मेरेज गार्डन/होटल आदि पर बेनर पोस्टरो द्वारा जागरूता लाने का कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को जिले में संचालित सोनोग्राफी सेन्टर पर लिंग समानता जागरूकता तथा जांच के लिए कहा गया। महिलाओं के अधिकारों, हेल्पलाइन नम्बर 1091 तथा चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, साईबर सिक्योरिटी नम्बर आदि के प्रचार प्रसार तथा आंतरिक परिवाद समिति गठन पर चर्चा की गई। घरेलू हिंसा, बाल विवाह निषेध जैसे प्रमुख कानूनों का प्रचार प्रसार करने, विद्यालयों/महा विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बालक एवं बालिका में लिंगभेद को रोकने के लिए कार्य करने का कहा गया। जनमानस में लैंगिक समानता व लडकियों का सम्मान एवं सुरक्षा, बालकों को उचित व्यवहार करने एवं उनमें जागरुकता लाने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान आरटीओ प्रमुख को समस्त ऑटो रिक्शा परिवहन जिनके द्वारा स्कूल के बच्चों का परिवहन किया जाता है उनकी नियमित जांच करने के लिए कहा गया।इसी के साथ समस्त कार्यस्थलों पर आंतरिक परिवाद समिति के गठन की चर्चा की गई। खेल विभाग को बच्चों तथा महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया गया।
क्षेत्र में आम जनमानस को लिंगभेद के प्रति जागरूक करने संबंधी अवगत कराया गया। जनमानस को शोषण के प्रति आवाज उठाने तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। अंत में महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकरी श्रीमती भारती अवास्या द्वारा आभार व्यक्त किया गया।