मानव अधिकार की टीम का एक सराहनीय काम |
धार इकबाल खत्री
कुक्षी सिलकुआ अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय महासचिव मनोज धनवार प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा लाल वर्मा एवं धार जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू भैया की अनुसशा प्रयासों से ढाई वर्षो से जान्सापूरा जिला उज्जैन से गुम एक 10 वर्षीय बालक आमीन पुलिस को मिला था मेघनगर में । स्थानीय पुलिस द्वारा उसे कुक्षी के समीप दिव्यांशी बाल गृह सिलकुआ सौंप दिया गया था, आमीन के सिलकुआ पहुंचने के बाद अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संघ की धार जिला इकाई द्वारा आमीन के घर का पता अपने प्रयासों से लगाकर, उसके सभी आवश्यक कागज इकट्ठा करके निमानुसार लिखा पढ़ी करके अमीन को सुरक्षित पिता शाहरुख खान के सुपुर्द किया गया, गुम बालक के पिता ने आज कुक्षी से बालक को लेने के बाद मेघनगर पुलिस व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संघ के संयुक्त प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया एवं पुलिस की अन्य कार्रवाई होने के बाद बच्चे को उनके परिवार को सुपुर्द किया जाएगा जो कि बच्चे के पिता ने बताया अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ जिला धार के सलाहकार इरशाद खान यशवंत राव सलीम खान निदा हसन खान आफरीन खान कुक्षी तहसील टीम के द्वारा मुझे मेरा बच्चा मिला एवं उन्होंने मानव अधिकार का आभार माना