इक़बाल खत्री
खरगोन । खरगोन से अलीराजपुर जा रही बस सेगांव के पास दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गई। जिसमें सवार चार यात्रियों की मृत्यु हो गई । इस दुर्घटना में घायल हुई यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा तत्परता के साथ उपचार के लिए जिला चिकित्सालय खरगोन में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी घायलों का उपचार कर रही है।
दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद खरगोन विधायक श्री पाटीदार घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे
विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने जिला चिकित्सालय खरगोन पहुंच कर बस दुर्घटना में घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि सभी घायलों का उपचार किया जाएगा। उनको किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
श्री पाटीदार ने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ शेपटा को घायलों में दमोह से आए नर्मदा परिक्रमा वासियों को भोजन,आवास ओढ़ने बिछाने सहित उन्हें स्वस्थ होने तक भर्ती रखने के निर्देश दिए।
हाल चाल जानने पर घायलों ने विधायक से कहा कि हमारे झोले,कपड़े और आवश्यक सामग्री गुम हो गई है, तो इस पर विधायक श्री पाटीदार ने उनकी चिंता दूर करते हुए इसकी व्यवस्था करने कहा है।