खरगोन पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध की ताबड़तोड़ कार्यवाही

Jansampark Khabar
0


 थाना बरुड पर अवैध शराब के किए 02 प्रकरण पंजीबद्ध

 कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमत 10,5000/- रुपये किया जप्त व 500 लीटर महुआ लहान कीमत 5000/- मौके पर पुलिस ने किया नष्ट

 दूसरे प्रकरण मे 450 लीटर महुआ लहान किया नष्ट व जप्त की 30 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमत 4500/- रुपये को किया


इक़बाल खत्री

खरगोन ।पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना बरुड पर पुलिस टीम  द्वारा अवैध कच्ची शराब के परिवहन को जप्त किया गया व नष्ट करने की कार्यवाही की गई । 


  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम उमरखली मे कुंदा नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब का निर्माण कर रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बरुड लक्ष्मणसिंह लोवनशी के नेतृत्व मे पुलिस टीम को रवाना किया गया व मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमे मौके पर से पुलिस टीम को आता देख 01 व्यक्ति जिसकी पहचना कुम्हारखेड़ा का रहने वाला घटिया पिता शेरु के नाम से हुई मौके से भाग निकला । 

पुलिस टीम के द्वारा मौके से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती 10,5000/- रुपये व 500 लीटर महुआ लहान कीमत 5000/- को नष्ट किया गया व आरोपी के विरुद्ध थाना बरुड पर अपराध क्रमांक 246/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 


वही पुलिस टीम थाना बरुड के द्वारा की गई एक और अन्य कार्यवाही मे दिनांक 13.11.2024 को ग्राम उमरखली में नाले किनारे झाड़ियों में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर तड़के सुबह दबिश दी गई, जिसमे मौके पर पुलिस टीम के द्वारा कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती 4500/- रुपये व 450 लीटर महुआ लहान कीमती 4500/- को नष्ट किया गया है व आरोपी के विरुद्ध थाना बरुड पर अपराध क्रमांक 241/24 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

 

उक्त की गई कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन  रोहित लखारे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बरुड  निरीक्षक लक्ष्मणसिह लौवशी के नेतृत्व मे सउनि राजासिंह किराडिया, प्रआर 713 लालसिंह गांवड,  प्रआऱ 27 शोएब, आऱ 894 भुपेन्द्र, आर. 935 राजु यादव, आर 757 सुर्यप्रकाश, आऱ 231 रविशकर, आर. 59 जयप्रकाश, सैनिक 144 आशिष, सैनिक 23 सतोष  का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)