अस्पतालों मे गार्ड, सीसीटीव्ही कैमरा व वार्निंग साइन बोर्ड आदि सुरक्षा संबंधी उपकरणों की ली जानकारी
इक़बाल खत्री
खरगोन । पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा शासकीय व निजी अस्पतालों मे कार्यरत मेडिकल स्टाफ को पर्याप्त सुरक्षा प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया था। प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले शासकीय व निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया गया ।
पुलिस ने निरीक्षण के दौरान जिले के समस्त थानों पर थाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा अस्पतालों मे जाकर ड्यूटी डॉक्टर व नर्सींग स्टाफ से चर्चा की। जिसमे सीसीटीव्ही कैमरो की जांच की जांच की गई जहां कैमरे बंद पाए गये, उन्हे चालू करवाने के लिए अस्पताल स्टाफ से चर्चा की, अस्पताल परिसर के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा तो नहीं है, आग लग जाने जैसे आपात स्तिथि मे अग्निशामक यंत्र/Fire Extinguisher की उपलब्ध संख्या एवं Emergency Exit गेट है या नहीं, बिजली के तार कही खुले तो नहीं है जिससे किसी को करंट लगने या शॉर्ट सर्किट जैसे स्तिथि न बने, स्त्री/पुरुष मरीजों के वार्ड अलग है या नहीं, ड्यूटी डॉक्टर की सुरक्षा के इंतजाम, अस्पताल के मोबाईल/टेलीफोन कार्यरत है या नहीं, मरीज को सुरक्षित लाने ले जाने की व्यवस्था, ड्राइवरो के चरित्र सत्यापन, अस्पताल मे उपलब्ध बेडो की संख्या, सुरक्षा गार्ड, आउटसोर्स सुरक्षा के कर्मचारी, वार्निंग साइन बोर्ड एवं एम्बुलेंस के चालक व महिला कर्मचारी की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ अस्पताल परिसर के आसपास बॉउन्ड्रीवाल आदि की जानकारी ली गई। जहां कमी पाई गई उसे दुरुस्त करवाने के हर संभव प्रयास करने पर अस्पताल प्रबंधन से चर्चा भी की गई।