जनजातीय गौरव को चित्रों में उकेरा

Jansampark Khabar
0

 

धार इकबाल खत्री      कुक्षी - जनजातीय गौरव के प्रतीक क्रान्तिवीरों के जीवन वृत्त और कृतित्व को शासकीय हाईस्कूल बड़ग्यार के बच्चों ने रंगोली व चित्रकला के माध्यम से उकेरकर उसमें रंग भरकर अपनी भावनाओ को प्रदर्शित किया । लवीना कोचले , साक्षी डोडवे , देवराज मुझाल्दा, पलक कोचले आदि के साथ संस्था शासकीय हाईस्कूल बड़ग्यार के बच्चों ने जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर के लिए अपनी कला को चित्रों और रंगोली बनाकर प्रदर्शित किया । संस्था के प्राचार्य मनोज कुमार साधु सहित शिक्षक पूनमसिंह मुझाल्दा , निर्मल चौहान , कु. कला भिड़े , कु.चन्दना चौहान , खनक शर्मा आदि का मार्गदर्शन रहा।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)