कलेक्टर ने की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा

Jansampark Khabar
0

 

आयुष्मान कार्ड की प्रगति की हुई समीक्षा

        


इक़बाल खत्री

खरगोन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 19 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ. एएस चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती आवास्या उपस्थित थी। 


बैठक में सर्वप्रथम आयुष्मान कार्ड तैयार करने के कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड तेजी से बनाएं। अगले 20 दिनों में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 95 प्रतिशत तक पूर्ण हो जाना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से कम आयु के सभी पात्र लोगों के कार्ड बनाना है। 70 वर्ष से अधिक के आयु के लोगों के लिए आय का बंधन नहीं रखा गया है। अतः 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड तत्परता के साथ बनाया जाए। 


बैठक में बताया गया कि 70 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी सरल कर दी गई है। उन्हें केवल अपना आधार नंबर एवं उससे लिंक मोबाइल नंबर लेकर आना है। यदि मोबाइल नंबर नहीं है तो उनका बायोमेट्रिक सत्यापन कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। जिस गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा, वहां के सभी पात्र लोगों का कार्ड बन जाना चाहिए। जिससे पुनः उस गांव में आने की आवश्यकता नहीं होना चाहिए। शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और शिविर में जितने लोगों के कार्ड बन गए हैं। उनका फोटो सहित समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित कराया जाए। 


बैठक में सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण तेजी से निराकृत किये जाएं। 20 नवंबर को दोपहर 03 बजे तक अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण किया जाना चाहिए ।ताकि जिले की ग्रेडिंग अच्छी बन सके और जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल हो सकेगा। सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)