3 घंटे में 350 बोरियो से किया बोरी बंधान का निर्माण
10 लाख लीटर के बराबर होगा जल संग्रहण
कुक्षी - नगर के समिपस्थ कुड्दिकपूरा गांव के डोगंलियापानी नदी मे जल संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं और नगर के स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ताओं ने बोरी बंधान कार्य किया गया | बहते पानी को रोक मवेशी और आसपास के क्षेत्र मे भूजल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर बोरी बंधान कार्य किया गया जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक मनीष शर्मा के मार्गदर्शन में सुबह से कार्य स्थल पर पहुंच कर स्वयंसेवको व छात्र छात्राओं ने श्रमदान करते हुए 3 घंटे में 350 बोरी में बण्डा और काली मिट्टी भरकर कार्य किया गया जिसमें लगभग 10 लाख लीटर क्षमता के बराबर जल संग्रहण होगा इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था के सदस्य मनीष भावसार, मेंटर सतवनसिंह छात्र छात्राएं उपस्थित थीं|
जल के ठहराव व भू जल स्तर में वृद्धि
डोंगलियापानी क्षेत्र की नदी का पानी बहकर बड़ी नदी व समुद्र में विलय हो जाता है जिससे उसकी उपयोगिता क्षणिक मात्र होती है इस नदी को पूर्णजीवित करने के लिए नदी को स्थिर व भू-जल स्तर में वृद्धि को लेकर बोरी बंधान कार्य किया ताकि वर्तमान समय में तेजी से घटते जल स्तर को रोका जा सके व गर्मी तक इसकी उपयोगिता बनी रहे