धार इकबाल खत्री
कुक्षी धार जील पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश अनुसार,एसडीओपी कुक्षी सुनील कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना परिसर कुक्षी टीआई राजेश कुमार यादव ने निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करवाया। बड़ौदा गुजरात के प्रसिद्ध रिदम हार्ट इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों डॉ मयूर जैसाडिया
डॉ जेनिल मनवानी, कमलेश धमाड़ (मार्केटिंग मैनेजर)
रिदम ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल द्वारा निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस शिविर में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव और थाना स्टाफ स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीज आदि जांच की गई। शिविर में कुक्षी थाना क्षेत्र एवं निसरपुर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के करीब 110 व्यक्तियों की जांच की गई।