पुलिस लाईन खरगोन मे किया गया वार्षिक जनरल परेड का आयोजन
जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ रहे उपस्थित
थाने के वाहनों मे बलवा ड्रिल सामग्री, आश्रु गैस गन, पीए सिस्टम एवं हुटर को किया चेक*l
पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना द्वारा किया गया परेड का निरीक्षण
अच्छे टर्न आउट वाले पुलिसकर्मियों को पुरुसकृत कर दिया प्रोत्साहन
परेड उपरांत कंट्रोल रूम खरगोन मे की गई अपराध समीक्षा की बैठक
वार्षिक अपराध और कानून व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा
पुराने लंबित गंभीर अपराधों में अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय प्रस्तुत करने, फरार अपराधियों की धरपकड़ के टारगेट दिए
न्यायालय के सम्मन वारंट तामील कराए जाने, प्रकरणों की रेगुलर मॉनिटरिंग करने और अपराधियों को सज़ा दिलाए जानें हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु किया मार्गदर्शन
महिलाओं, बालिकाओं के विरुद्ध, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विरुद्ध अपराधों को नियंत्रण करने, त्वरित विवेचना करने और राहत प्रकरण तैयार करने हेतु विवेचको प्रेरित किया
पूर्व मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा क्राइम मीटिंग मे दिए गए बिन्दुओ पर की गई चर्चा
इक़बाल खत्री
खरगोन । दिनांक 26.11.2024 को पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा पुलिस लाईन खरगोन मे वार्षिक परेड निरीक्षण एवं कंट्रोल रूम खरगोन मे वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । उक्त परेड का आयोजन तड़के सुबह 07 बजे पुलिस लाईन खरगोन मे किया गया जिसमे अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहरसिंह बारीया, जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, सूबेदार एवं चौकी प्रभारी, पुलिस लाईन का बल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बल एवं समस्त थानों और चौकियों के पुलिस बल उपस्थित रहा । जनरल परेड के दौरान परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक सौरभ सिंह कुशवाह के द्वारा पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना को परेड की सलामी दी गई एवं परेड निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा अच्छे टर्न आउट वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन हेतु पुरुसकृत भी किया गया । थानों के वाहनों मे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रिल सामग्री, आश्रु गैस गन, पीए सिस्टम एवं हुटर को भी चेक किया गया ।
परेड उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री मीना के निर्देशन मे वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमे अपराधों व कानून व्यवस्था के विभिन्न पहलुओ पर चर्चा की गई । इससे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा क्राइम मीटिंग मे दिए गए बिन्दुओ व टास्क पर की गई कार्यवाही पर समीक्षा की व निष्कर्ष जाना । बैठक के दौरान वर्ष के लंबित अपराधों पर वन टू वन चर्चा की गई व लंबित रहने के कारण और निराकरण हेतु मार्गदर्शन भी दिया गया । बैठक मुख्यतः निम्न बिन्दुओ पर केंद्रित रही जिसमे
लंबित संपत्ति संबंधी अपराध में पतारसी एवं बरामदगी कर, शरीर संबंधी अपराध एवं महिला संबंधी अपराधों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया । लंबित अपराधों मे वंचित आरोपियों की धरपकड़ ।
मुस्कान अभियान के तहत जिले मे नाबालिग बालिकाओ की दसत्याबी की स्तिथि ।
सीएम हेल्पलाइन, आयोग, पीएचक्यू, आई जी कार्यालय की शिकायतों के निराकरण ।
थाना क्षेत्र मे प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जुआ, सट्टा, अवैध गौवंश परिवहन, अवैध हथियारों एवं शराब की तस्करी तथा कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण के आवेदन पत्रों की समीक्षा कर आरोपियों की जमानत निरस्तव कराने की कार्यवाही की जावे ।
मर्ग, गुम इंसान, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने का दिया निर्देश ।
प्रभावी कोम्बिंग गश्त करने ।
स्थाई वारंट, फरारी वारंटों की तामीली के प्रयास अधिक से अधिक करने हेतु किया निर्देशित ।
प्रत्येक लंबित अपराध की ली जानकारी शीघ्र निराकरण व वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए किया गया निर्देशित ।