इक़बाल खत्री
खरगोन। 27 नवंबर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खरगोन बीएस कलेश द्वारा सोयाबीन उपार्जन केंद्र तिरुपति बालाजी बलवाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सोयाबीन खरीदी की व्यवस्था का जायजा लिया और किसानों से चर्चा भी की। उन्होंने किसानों से कहा कि सोयाबीन को अच्छी तरह से सूखाकर और साफ करने के बाद ही विक्रय के लिए लेकर आए। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी एफएक्यू मापदंड के अनुसार ही की जाएगी। इस दौरान सहायक संचालक प्रकाश ठाकुर भी मौजूद थे।