इक़बाल खत्री
खरगोन ।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में 07 नवम्बर को माध्यमिक विद्यालय पिपल्या बुजुर्ग में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों के आयोजन के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति भीकनगांव एवं जिला व अपर सत्र न्यायाधीश केके निनामा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। जिसमें प्रथम पुरस्कार कु. संध्या, द्वितीय पुरस्कार कु साक्षी एवं तृतीय पुरस्कार हेमंत को शील्ड मय प्रशस्ति पत्र एवं शेष भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार 23 नवम्बर को प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर श्री के.के. निनामा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश भीकनगांव, पैरालीगल वालेन्टियर्स सुश्री रितु चौहान, प्रधान पाठक केशरसिंह डावर एवं अतिथि शिक्षक श्रीमती ज्योति वर्मा, न्यायिक कर्मचारी धर्मेन्द्र पवार, स्टेनोग्राफर मथुरालाल मण्डलोई, सेल अमीन एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।