मांगीलाल वर्मा
-------------------------------------
माली समाज ने गाय व बैल को शृंगार कर आरती की गई
नानपुर। आज नानपुर मे गाय गोरी पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस पर्व को लेकर हिंदू समाज मे सुबह से उत्साह था। माली समाज ने माली समाज धर्मशाला मे गो धन (गाय व बैल) की पूजा कर छप्पन भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई। *समाज अध्यक्ष मनीष माली ने प्रतिनिधि को बताया की* प्रत्येक वर्ष गाय गोरी का पर्व समाज द्वारा मनाया जाता है,व मन्नत धारी द्वारा पशुधन के आगे खेड़े पर लौटकर मन्नत उतारी जाती है व शक्कर की प्रसादी का वितरण किया गया।इस अवसर पर भाजपा नेता डिम्पु राठौड़ व जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने सभी को त्योहार की शुभकामनाऐ देते हुए कहा की इस वर्ष रिकार्ड तोड़ आतिश बाजी की गई। गाय गोरी पर्व इस क्षेत्र मे अनूठे तरह से मनाया जाता है जिसे अनेक क्षेत्रों से (जोबट, खट्टाली, कुक्षी,सोंडवा, वालपुर,ढही,बड़वानी,मनावर )सहित आस पास के क्षेत्र आते है। डीजे पर माली समाज ने गाय गोरी पर्व पर गरबा सहित भजनों पर नृत्य करते हुए पूरे नगर मे भ्रमण किया जाकर रामचोक पर समापन किया गया, इस दोरान माली समाज की माता बहनो के हाथ मे अनेक स्लोगन लिखी पट्टियाँ थी। हिंदू समाज द्वारा खूब आतिश बाजी की गई। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंध व्यवस्था के कारण त्योहार शांति से संम्पन हुआ। शांति से इस पर्व की समाप्ति पर हिंदू समाज द्वारा प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।
-------------------------------------
राम मन्दिर पर छप्पन भोग के साथ अन्नकूट उत्सव मनाया गया
स्थानीय वाणी समाज द्वारा राम मंदीर पर भव्य आरती के साथ अन्नकूट उत्सव मनाया गया। समाज द्वारा मंदीर की साज सज्जा की गई। मन्दिर मे भगवान् श्रीराम की आरती समाज अध्यक्ष रजनीकांत वाणी द्वारा की गई। इस अवसर पर *मुकेश वाणी* ने बताया की वर्षो से अंनकूट उत्सव मनाया जाता है, पूरे नगर मे एकमात्र जगह पर अन्नकूट का उत्सव मनाया जाता है। जिससे पुरा नगर मंदीर पर प्रसादी व दर्शन करने आते है।श्रीराम मंदीर पर रामजी का का श्रृंगार नन्हे बच्चो प्रांजल, तुषार, जिनेंद्र, कान्हा वाणी व अन्य साथियों ने किया गया। सूखे मेवे से भगवान् की प्रसादी लगाई गई। साथ ही भगवान् को दो सो किलो की अन्नकूट प्रसादी का भोग समाज द्वारा लगाकर बाटी गई।
व्यापारी वर्ग द्वारा अनाज की खरीदी बिक्री की गई
स्थानीय राम मंदीर पर आरती के पश्चात व्यापारियों द्वारा अनाज की खरीदी बिक्री की गई, सोयाबीन, कपास, चने,मूंगफली सहित दलहन की बोली लगाई गई जिसमे व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर खरीदी बिक्री की गई। व्यापारी संघ अध्यक्ष सुनील वाणी ने बताया की वर्षो से चली आ रही परम्परा को नवीन कार्य करणि द्वारा निभाया गया। हमारे पूर्वज भी इस तरह व्यापार् कर कुछ राशि मंदीर मे भेट की जाती है। इस व्यापार मे तरुण वाणी, महेंद्र वाणी, ओम् प्रकाश वाणी, रविंद्र वाणी, सुनील राठौड़, दिलीप वाणी, राकेश वाणी, कैलाश वाणी, सुरेश वाणी, योगेश वाणी, देवेंद्र, सुनील वाणी, अशोक वाणी, दिनेश राठौड़, सहित अनेक व्यापारियों द्वारा खरीदी बिक्री की गई।