अलीराजपुर को भारत सरकार की अटल टिंकरिंग लैब की सौगात

Jansampark Khabar
0

 



बिलाल खत्री

अलीराजपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रारंभ राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित अटल इनोवेशन मिशन एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत अटल टिंकरिगं लैब का उद्देश्य विद्यालयों में संप्रेक्षण विद्या के सीमित वातारण से परे विज्ञान, गणित तकनीकी उपलब्धताओं जैसे प्रोद्यौगिक अवलोकन द्वारा सीखने के अवसरों को उपलब्ध कराना है। इसका मुख्य उद्देश्य नवाचार और उद्यामिता का एक परिस्थितिकी तंत्र बनाना और बढ़ावा देना है। 


इसी क्रम में समुदायिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु जिले के 12 इण्टर कालेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने की दिशा एवं शिक्षा को तकनीकी पूर्ण बनाने के लिए चन्द्रशेखर विज्ञान पार्क में अटल टिंकरिंग लैब का लोकार्पण आज जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा किया गया।


 अवनीश त्रिपाठी, भारत सरकार के वरिष्ठ नीति सलाहकार एवं यूनीसेड के चीफ मेंटर ने अटल टिकंरिंग लैब के बारे में बताया कि यह प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न देशों की सबसे सफल शिक्षा प्रणाली से प्रेरित है, जिसमें स्व-सीखने के तरीकों, व्यावहारिक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित गया है।


एटीएल इलेक्ट्राॅनिक्स, विज्ञान, रोबोटिक्स, सेंसर, 3 डी प्रिंटर और ओपन-सोर्स माइक्रो कंट्रोलर बोर्ड के लिए शैक्षिक किट और उपकरणों की उन्नत सुविधाएं प्रदान करता है। इसमें रोबोटिक्स, बायोटेक, सेंसर एडीनो एक खुला स्त्रोत (ओपन-सोर्स इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म) जाॅंयस्टिक आदि से संबधित किट शामिल हैं। जिला कलेक्टर डॉ बेडेकर ने अटल टिंकरिंग लैब के बारे में बताया कि यह छात्रों के लिए वैज्ञानिक क्षमताओं की खोज और प्रयोग के लिये बहुत सहायक सिद्ध होगी एवं विज्ञान के क्षेत्र में बारहवी कक्षा के छात्रों को प्रदर्शन और सीखने के लिए कई प्रयोगों की संभावनाएं बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह छात्रों को उनकी वैज्ञानिक क्षमताओं की खोज और प्रयोग करने में सहायता करेगा। यह छठी से बारहवीं कक्षा के छात्रों को प्रदर्शन और सीखने के लिए कई प्रयोग और संभावनाएं प्रदान करके उनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाएगा। यह नवीनतम रूझानों और नवाचारों के बारे में ज्ञान की उन्नति में सहायता करेगा।अरूण कुमार सिंह (अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक) ओएनजीसी लिमिटेड के सराहनीय सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब जिला अलीराजपुर के 12 विद्यालयों में स्थापित की गयी है। इसके लिए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, जिला पंचायत सी ई ओ प्रखर सिंह , संयुक्त कलेक्टर एवं

 ए डी पी सी वीरेंद्र सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संजय परवाल, सभी ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारी , विद्यालय के सभी छात्र, छात्राएं एवं यूनिसेड संस्था के सहयोगी उपस्थिति रहे।


जनसुनवाई


अलीराजपुर राज्‍य शासन के निर्देशानुसार प्रति सप्ताह की भांति जनसुनवाई का आयोजन मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई । इस जनसुनवाई में अलग अलग समस्याओं से संबंधित कुल 14 आवेदन पत्र प्राप्‍त हुए ।

इस जनसुनवाई में श्रीमती दुली पति सिरदार भिंडे ग्राम बेहडवा निवासी ने आवेदन दिया कि हम दोनो पति पत्नी विकलांग है आर्थिक परेशानी से जूझ रहे है इसलिए पक्का मकान बनाना मुमकिन नहीं इसलिए शासन की योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास स्‍वीकृत करें । इस आवेदन को सीईओ सिंह ने संबंधित अधिकारी को सौप कर निर्देशित किया कि उक्त आवेदन की जॉच कर संबंधित को शासन की समस्त योजना से जोड कर लाभ देना सुनिश्चित करें। इसी तरह से प्लॉट पर कब्जा , एरियर राशि का भुगतान , एजेन्‍सी से बकाया राशि दिलवाने , अतिक्रमण हटाने आदि से संबंधित शिकायत पत्र प्राप्‍त हुए जिन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी को दिए । इस दौरान संबंधित विभागों के प्रमुख्‍ा उपस्थित थे।

जघन्य सनसनीखेज गंभीर प्रकरणों की समीक्षा बैठक

अलीराजपुर कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्ष्‍ता जघन्य सनसनीखेज गंभीर प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर कक्ष में आयोजित की गई । इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि 3़1 जघन्य गंभीर प्रकरणों न्‍यायालय में प्रचलित है जिसमें से एक प्रकरणो में संबंधित आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हुई बाकि शेष प्रकरण न्‍यायालय में प्रचलित है । इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी प्रकरण साक्ष्‍य के अभाव में लंबित न रहे साथ ही समस्‍त प्रकरणों की सुनवाई कर जल्‍द से जल्‍द पूर्ण करें।


 पीएम इंर्टनशीप योजना


अलीरजपुर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण प्राचार्य ने बताया कि पीएम इंर्टनशीप योजना के तहत देश की शीर्ष 500 कंपनियों में 12 माह की अवधि तक इंर्टनशिप करने के दौरान प्रतिमाह 5000/- एवं इंर्टनशिप पूर्ण करने पर एकमुश्त 6000/- रूपए का भुगतान DBT के माध्यणम से इस योजना में दिए जाने का प्रावधान है। ऐसे युवा जिनकी आयु 21-24 वर्ष के मध्य एवं शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम उत्तींर्ण इच्छुक आवेदक दिनांक 15.11.2024 तक pmintership.mca.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नजदीक आईटीआई या पॉलिटेक्निक से संपर्क करे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)