साजिद राजधानी सेंधवा
सेंधवा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री एवं आर्यन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जन्म जयंती सप्ताह के अवसर पर डाक बंगला रोड कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित कांग्रेस जनों के द्वारा दोनों महान विभूतियों को याद कर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक ग्यारसी लाल रावत एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेंधवा के अध्यक्ष राजेंद्र गाड़वे के द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश की उन्नति एवं प्रगति के लिए किए गए कार्यों को उपस्थित कांग्रेस जनों को विस्तार से बताया उक्त कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव एव पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत,ब्लॉक कांग्रेस सेंधवा अध्यक्ष राजेन्द्र गाडवे,मंडलम अध्यक्ष अमित गुर्जर,इशरत पठान, जुलु अप्पा,फिरोज मंसूरी,संजय गुप्ता,सुरेश तेलुगू,किशन शर्मा,रवि अरसे,समीर पटेल,अजय पालीवाल, गोविन्द कुशवाह,सुनील सोहने,सीताराम सोहने,श्याम सोहने,पठान पीपलोदे,अनिल सोहने,शिवलाल सोहने,महेश गवले, भवर सिंह गवले,लाल सिंह डावर,जाम सिंह डावर,पूनम डावर,गुलाब ब्रह्माणे,प्रताप तरोले,नजर सिंह,प्रकाश नरगावे,विजय सिसोदिया,घनश्याम भाई,मनीष मेहता आदि अन्य कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रिंस शर्मा के द्वारा किया गया