जिले के समस्त थानों पर किया गया संविधान की उद्देशिका का वाचन
उद्देशिका के वाचन मे समस्त पुलिसकर्मी रहे उपस्थित
इक़बाल खत्री
खरगोन। दिनांक 26 नवम्बर 1949 को भारत गणराज्य का संविधान बनकर तैयार हुआ था, जिसमे संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर की 125 वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया, तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है । इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था । संविधान सभा ने भारत के संविधान को 02 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया था जिसे गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया था ।
इसी क्रम मे दिनांक 26.11.2024 को संविधान दिवस के उपलक्ष्य मे खरगोन जिला पुलिसकर्मियों ने जिसमे जिला खरगोन मुख्यालय के कार्यालयों, अनुभाग कार्यालयों, पुलिस थानों एवं चौकियों पर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कर संविधान के उद्देश्य के बारे मे बताया गया ।