खरगोन पुलिस ने मोटरसाइकल चोरी एवं चोरी की मोटरसाईकल का समान खरीदने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0


 

 

पुलिस ने 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाइकल जप्त

पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाईकल के सामान खरीदने वाले आरोपी कबाड़ी को भी किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा कुल जप्त मश्रुका की कीमत लगभग 1,95,000/- रुपये


इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन मनोहर बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बरुड पर मोटर साइकिल चोरी करने वाले एवं चोरी की मोटरसाईकल खरीदने वाले आरोपी के विरुध्द कार्यवाही की है ।


दिनांक 27-28.10.24 की दरमियानी रात को पुलिस थाना में चोरी हुई मोटरसाईकल की रिपोर्ट थाना बरुड पर अपराध क्रमांक 232/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । पुलिस टीम के द्वारा उक्त चोरी हुई मोटरसाईकल की सूचना देने के लिए क्षेत्र मे मुखबिरो को सक्रिय कर लगाया गया था । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, भग्यापुर निवासी कमलेश पिता शेरसिह के द्वारा क्षेत्र मे मोटर साईकल चोरी की घटना की जा रही है एवं उक्त मोटर साईकल चोरी मे भी इसी का हाथ है । 


मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा संदेह के आधार पर कमलेश को थाने लाकर बारीकी एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जिसमे उसने उक्त मोटरसाईकल को चोरी करना स्वीकार किया पुलिस द्वारा आरोपी कमलेश पिता शेरसिह भीलाला उम्र 31 साल निवासी भग्यापुर के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर साईकल को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया व आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया एवं  न्यायालय से आरोपी का पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया गया है । 

न्यायालय से प्राप्त पुलिस रिमान्ड पर आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमे उसने चोरी की अन्य 03 मोटरसाईकल अलग-अलग स्थानों से चोरी कर कुंदा नदी के किनारे एवं हवाई पट्टी सिनखेडा पास तालाब किनारे झाड़ियों मे छुपा कर रखना स्वीकार किया जिन्हे भी पुलिस रिमान्ड के दौरान आरोपी के कब्जे व निशानदेही पर  जप्त किया गया है । इस प्रकार पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की कुल 04 मोटर साईकल कीमत 01 लाख 45 हजार रुपये जप्त की गई है । 


आरोपी कमलेश से चोरी की मोटरसाईकल के सामान बेचने के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी कमलेश ने बताया कि उसने एक मोटर साईकल ग्राम बरुड के संतोष कबाडी को भी बेची है । आरोपी से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल संतोष पिता नानुराम निवासी बरुड की कबाड़ की दुकान पर दबिश दी गई । जिसमे पुलिस टीम को कबाड़  दुकान पर भारी मात्रा मे मोटर साईकल के पार्ट्स मिले जिनके दस्तावेज के बारे मे पुछताछ करने पर किसी भी मोटर साईकल के कोई दस्तावेज नहीं होना बताया । खुले पार्टस की किमत करिबन 50,000/- रुपये होना पाई गई जो आरोपी के कब्जे से जप्त किये गये है ।


इस प्रकार पुलिस टीम ने कुल 04 मोटर साईकल कीमत 1,45,000/- रुपये एवं भारी मात्रा मे 06 मोटर साईकल के पार्ट्स 50,000/- रुपये कुल कीमत लगभग 1,95,000/- रुपये के जप्त किए गए है । 

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे व थाना प्रभारी बरुड निरीक्षक लक्ष्मण सिंह लौवंशी, सउनि सुखलाल चौहान, प्रआर 713 लालसिंह गांवड,  आऱ 637 सखाराम,  सै. 126 जगदीश का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)