साइकिल की ट्रिन ट्रिन घंटी बजे

Jansampark Khabar
0


स्कूल आने के सपने सजे

कुक्षी - शासकीय हाईस्कूल बड़ग्यार विकासखंड कुक्षी में कक्षा 9 वीं के 9 पात्र छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया । संस्था के 5 छात्र तथा 4 छात्राएं निःशुल्क साइकिल योजना से लाभान्वित हुई । साइकिल वितरण कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य श्री कालूभाई मोरी तथा उपसरपंच श्रीमती लीलाबाई मनोहर मुझाल्दा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । संस्था के शिक्षक मांगीलाल सोलंकी , पूनमसिंह मुझाल्दा , संजीव भावसार , लक्ष्मण बर्फा , निर्मल चौहान , कु. कला भिड़े  तथा ग्राम के नागरिक गोविन्द मुझाल्दा सहित स्टॉफ तथा विद्यार्थी मौजूद थे । इस अवसर पर संस्था प्राचार्य मनोज साधु ने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए वर्तमान में अपार आईडी की उपयोगिता तथा महत्व पर प्रकाश डाला ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)