चांदपुर सरपंच ने कई गंभीर आरोपों लगाए हैं, थाना प्रभारी के द्वारा कैबिन में बुला कर अभद्रता कि जाती हैं, सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई हैं शिकायतें को दबाव बना कर वापस दिलवाते का दबाव बनाते हैं
बिलाल खत्री
अलीराजपुर पुलिस थाना चाँदपुर के थाना प्रभारी के द्वारा क्षेत्र में आकांत फैला रखा हैं, जिसको लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं सामजिक कार्यक्रयाओं ने पुलिस जिला अधीक्षक को आवेदन सौंप कर कई गंभीर आरोप लगाया गया हैं। ग्राम पंचयप झड़ोली के पुर्व सरपंच जयंता के घर जाकर चांदपुर पुलिस थाना प्रभारी के द्वारा गुंडा गर्दी कि जाकर धमकियां दी जा रही हैं,और उनके साथ ही फ ग्राम मऊ फलिया के सरपंच को भी जिला बदल करने कि धमकी di जा रही हैं और परिजनों के सामने अन्य राज्य गुजरात जाकर रहने को बोलकर रहा हैं।
इसके साथ ही ग्राम डूंगरगांव के एक व्यक्ति से शस्त्र लाइसेंस के नाम पर 10000 रुपए की मांग कर बैठे हैं जो कि राशि नहीं देने पर फाइल रुकने कि धमकी डे रहें हैं।
इतना ही नहीं थाना प्रभारी के पास शिकायत लेकर जाने वाले के नाम से ही एफआईआर दर्ज कि जा रही हैं,ऐसा ही झड़ोली निवासी पटेल किशन तोमर के साथ घटना घटी हैं।पिछले दिनों दौ दिवसीय दौरे पर ज़िले में आए आईजी ( पुलिस महानिर्देशक ) से मुलाकात करते हुए चांदपुर थाना क्षेत्र में आने वाले कई गांवों के लोगो ने जिनमें पंच सरपंच पटेल और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर शिकायत कि गईं थी उसके बाद भी थाना प्रभारी चान्दपुर के विरुद्ध कई शिकायत होने के बाद भी उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही हैं।
1. यह कि जब से पुलिस थाना चांदपुर पर थाना प्रभारी के रूप में सजोतिया कि नियुक्ति हुई है क्षेत्र में चोरी-चकारी अवैध शराब व अन्य आपराधिक वारदातें बहुत बढ़ गईं है, थाना प्रभारी ग्रामीजनों के साथ अपराधियों कि तरह व्यवहार करते है कोई भी ग्रामीण छोटी-मोटी समस्या के लिये थाने पर जाना पसंद नहीं करता है।
2. यह कि थान प्रभारी राजनैतिक संरक्षण प्राप्त आपराधिक तत्वों की बात सुनते है और उनके कहने पर निर्दोष ग्रामीण पर आपराधिक प्रकरण बना देते है हाल ही में थान प्रभारी के द्वारा चार निर्दोष नवयुवकों पर असत्य आधार पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। उक्त प्रकरण कि फरियादी के द्वारा की गई रिपोर्ट पर से मुख्य अपराधियों को छोड़कर निर्दोष नवयुवकों को आरोपी बनाया गया था जिसकी शिकायत फरियादियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के समक्ष भी की गई थी।
3. यह कि इस क्षेत्र के हम ग्रामीण थाने पर जाने से डरते है ऐसा लगता है कि कही हम रिपोर्ट लिखवाने के जाए तो हमें ही आरोपी नही बना दिया जवेगा। हम ग्रामीण के साथ थाना प्रभारी अपराधियों कि तरह से पेश आते है सीधे मुंह बात नहीं करते है हमेशा डराते धमकाते रहते है।
4. यह कि हम ग्रामवासीयों में से कुछ लोगों ने बन्दुक लायसेंस के लिये आवेदन किया गया है जिनमें तीन चार लोगों से थाना प्रभारी के द्वारा लायसेंस दिलवाने के नाम पर 10-10 हजार रूपयों कि अवैध तरीके से वसूल किये गए है। इस क्षेत्र में अवैध शराब धड़ल्ले से बिल रही है जिससे हमारे नवयुवक बिगड़ रहे है और क्षेत्र में अशांति का वातावरण फेल रहा है। जिसमें आने वाले समय में चांदपुर थाने का घेराव किया जाएगा।जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और शासन की रहेगी। पुलिस थाना प्रभारी चाँदपुर को तत्काल हटा कर लाइन अटैच किया जाने कि मांग कि गईं है। इस अवसर पर अरविंद कनेश जयस ज़िला अध्यक्ष, सक्रिय सदस्य विक्रम सिंह बामनिया , राजू मसानिया सरपंच चांदपुर , जेनता तोमर पूर्व सरपंच झाडोली , रघु तोमर सरपंच फलियामऊ , सन्नी रावत , अर्जुन कलेश , भूपेंद्र कलेश , करण सिंह चौहान , मेंस्ता वास्कले , रामसिंह वास्कले , संदीप भिंडे , अनिल तोमर , रिबिन भूरिया , दिनेश मौर्य ,देवसिंह बामनिया ,पुनिया डुडवे , सुरबान भिंडे , मना बामनिया , केकड़िया बामनिया ,केचिया भिंडे , किशन तोमर आदि लोगों उपस्थित रहे