भोपाल के आलमी तब्लीगी इज्तिमा के नाम पर संस्था द्वारा ऑनलाइन चंदा माँगने का मामला सामने आया...

Jansampark Khabar
0




 भोपाल / राजधानी भोपाल में होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा के नाम पर एक संस्था द्वारा ऑनलाईन चंदा मांगने का मामला सामने आया है भोपाल की फेथ एंड केयर वेलफेयर फाउंडेशन संस्था द्वारा अपने ट्वीटर हैंडल पर इज्तिमा में आए लोगो के लिए पानी की बोतल और खाना खिलाने के नाम पर ऑनलाइन चंदा मांगा गया है संस्था द्वारा रोज़ाना 25 हज़ार रुपए का चंदा इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था मामले के तूल पकड़ने के बाद संस्था ने अपने अकाउंट से पोस्ट डिलीट कर दी है।


वही इज्तिमा कमेटी के मीडिया प्रभारी उमर हफ़ीज़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए बताया की इन फर्ज़ी संस्था के ऑनलाईन चंदा मांगने का इज्तिमा कमेटीई से कोई ताल्लुक नही है भोपाल में होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा के लिए किसी से भी एक रुपए का चंदा नही लिया जाता लोग अपनी जान और अपना माल लगाकर इज्तिमा में शामिल होने के लिए आते है भोपाल इज्तिमा कमेटी को तो अपने बड़ो की तरफ से फ्री (मुफ्त) खाना खिलाने पर भी ताकीद के साथ मना किया गया है। भोपाल में 77 सालों से इज्तिमा हो रहा है और आज तक किसी भी भोपाल के आलमी तब्लीगी इज्तिमा में आए लोगो से चंदा नही माँगा गया है और जो लोग इज्तिमा के नाम पर चंदा माँग रहे है हम उनके खिलाफ थाने में और साईबर-क्राईम में एफआईआर दर्ज करवाएंगे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)