नगर सुरक्षा समिति पुलिस व जनता के बीच का सेतु :- डॉ निर्मल कुमार पाटीदार

Jansampark Khabar
0

 


धार इकबाल खत्री 

         कुक्षी  जिला स्तरीय सुरक्षा समिति के सदस्यों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पुलिस लाईन धार मे आंयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार सिह अतरिक्त पुलिस अधिक्षक डॉ इन्द्रजीत बाकलवार सी एस पी रविन्द्र वास्कले महीला थाना प्रभारी रेणु अग्रवाल यातायात थाना प्रभारी प्रेमसिह ठाकुर वसुधा विकास संस्थान डायरेक्टर डॉ गायत्री परिहार थे 

 अतिथियों का स्वागत नगर सुरक्षा समिति कुक्षी के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियो को तिलक व माल्या अपर्ण व साफा बाधकर किया गया इस अवसर पर अतिथीयो दुवारा गुड टच बेड टच आपातकाल स्थिति में सीआरपी देना वूमेन सेफ्टी के बारे में अवगत कराया गया अपराधों के साथ सामाजिक जिम्मेदारी से भी अवगत कराया गया साथ ही नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक डॉ निर्मल कुमार पाटीदार ने अपने उदबोधन मे कहा की प्रदेश सरकार ने बढते अपराधीक प्रकरणो को रोकने तथा उस पर लगाम लगाने के भरकस प्रयास पुलिस प्रशासन के माध्यम से किया जा रहे हैं परंतु बढ़ती आबादी एवं अपराधों के आधुनिकरण के कारण पुलिस प्रशासन को अपराधों को रोकने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसी को मददे नजर रखते हुए राज्य शासन ने ग्राम रक्षा समितियां का गठन किया जन भागीदारी के माध्यम से अपराधों पर नियंत्रण किया जा सके इसी अभिनव प्रयोग में हम अपना संपूर्ण सहयोग एव सक्रीय योगदान प्रदान करे ताकी गठीत समितियो की सार्थकता सिद्ध हो सके एव पुलिस के प्रति आम - नागरिको मे जो नकारात्मक सोच पर रोक लग सके इस समितियो को पुलिस व जनता के बिच पुल का कार्य करना है उस दृष्टिकोण को भी हमें बदलना है साथ ही डॉक्टर पाटीदार ने रक्षा समिति के सदस्यों के कर्तव्यों के बारे में,बताया अपराध रोकना, अपराधियों को पकड़वाना,शांति अवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करना,संदिग्ध तथा दुषचरित्र व्यक्तियों की सूचना देना व्यक्तियो की जानमाल की हिफाजत करना, प्राकतिक आपदा से संबधीत बचाव तथा राहात कार्या मेपुलिस को आवश्यक सहायता करना यह सुरक्षा समिति के सदस्यों का दायित्व है महीमाराम पाटीदार ने भी संबोधित किया

 प्रशिक्षण शिविर में डॉ गायत्री परिहार ने भी विस्तृत जानकारी दी गई 5 घंटे चले इस प्रशिक्षण शिविर में आर आई पुरुषोत्तम विश्नोई ने विशेष प्रशिक्षण के साथ सफल संचालन किया गया इस अवसर पर नगर सुरक्षा बंसीलाल बाड़मेरा, राकेश पाटीदार, सहदेव हवेलीवाला, दिनेश राठोड, रवि ब्रजवासी, सागर व्रजवासी, साबीर हुसेन, लोकेश भावसार, सर्फराज  खा, सचिन भावसार, अबरार शाह, सचिन नामदेव, इरसाद खान, प्रदीप विश्या फोटोग्राफर, राधेश्याम माली मौजुद थे अंत मे राष्ट्रगान के पूर्व आभार प्रदर्शन सुबेदार रविन्द्र कुशवाह के दुवारा व्यक्त किया गया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)