इक़बाल खत्री
खरगोन । जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर तहसील गोगावा में अंतर्राष्ट्रीय उर्दू दिवस (9 नवंबर) के अवसर पर शासकीय कन्या उर्दू हाईस्कूल सभागार गोगावां में उर्दू दिवस कार्यक्रम समारोहपूर्वक
संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम एकीकृत कन्या उमावि प्राचार्य जी. सी. निहाले के मुख्य आतिथ्य, एसएमडीसी सदस्य, उमर क़ासमी के विशेष आतिथ्य एवं उर्दू हाईस्कूल प्राचार्य नौशाद अली सैयद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उपस्थितजनों को उर्दू के विकास एवं इतिहास से अवगत कराते हुए संबोधित किया गया ।
इस अवसर पर संस्था की छात्राएँ आशिया, सायसा, तहूरा, अल्फिया और नाज़मीन ने समूह तराना प्रस्तुत किया एवं छात्रा गुनगुन ने उर्दू के इतिहास से परिचित कराया.
प्रारम्भ में प्राचार्य नौशाद अली ने अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत किया.
इस अवसर पर शिक्षकद्वय आरिफ ख़ान, इदरीस ख़ान, सलीम ख़ान, सायरा शेख, इस्माइल खत्री, मंज़ूर ख़ान, आयशा क़ाज़ी, आबिद ख़ान सहित छात्राएं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सूफ़ियान ख़ान ने किया एवं आभार जफर खान ने माना।