कैबिनेट मंत्री ने कहा किसानों और ग्राम वासियों को होगी सुविधा |
बिलाल खत्री
अलीराजपुर जिले के ग्राम छोटा उण्डवा तालाब फलीया में विद्युत डीपी का उदघाटन केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया , सोमवार को जोबट विकासखंड के आम्बुआ मंडल के ग्राम छोटा उण्डवा तालाब फलीया में विद्युत डीपी का शुभारंभ किया , 11.5 लाख रूपए की लागत से बस्ती विकास मद से यह डीपी लगाई गई है। इस अवसर पर मंत्री चौहान कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण के माध्यम से आमजनों व किसानों को इसका फायदा होगा। हर घर में बिजली पहुंचना चाहिए ताकि गांव में अंधेरे से मुक्ति मिले व किसान भी अपने खेती के लिए सिंचाई कर सके। उल्लेखनीय है कि जोबट की पूर्व विधायक सुलोचना रावत द्वारा इन दोनो डीपी की स्वीकृति करवाई गई थी जिसका शुभारंभ सोमवार को मंत्री चौहान की उपस्थिति मे किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक माधोसिंह डावर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे , यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी ।