बाग़ प्रिंट शिल्पकार काज़िम खत्री असम में कर रहे कला का प्रदर्शन।

Jansampark Khabar
0

 

असम के मुख्यमंत्री की पत्नी बाग प्रिंट से रूबरू




बिलाल खत्री

 बाग 9 नवंबर 2024 बाग प्रिंट के मास्टर शिल्पकार अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद क़ाज़िम खत्री गुहाटी, असम में बाग प्रिंट का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर रहे है ।

असम के मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती रिनिकी भुयान सरमा ने काज़िम की बाग प्रिंट शिल्पकला को बारीकी से समझा एवं अपने हाथो सें बाग प्रिंट ठप्पा भी लगाया ।


बाग प्रिंट हस्तकला का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर असम के लोगो को बाग प्रिंट हस्तकला से रूबरू करा रहे है यह आयोजन शनिवार के दिन था।


काज़िम खत्री को आदित्य बिरला ग्रुप के जैपोर ब्रांड ने बाग प्रिंट हस्तकला के प्रत्यक्ष प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया था ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)