आरोपी महेन्द्र पिता जुरला जाति भील उम्र 29 वर्ष निवासी अमलाल थाना कुक्षी जिला धार
इक़बाल खत्री
धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र में दिनांक 29.10.2024 को सखाराम पिता भुरला मण्डलोई जाति भील निवासी अमलाल थाना कुक्षी ने रिपोर्ट की उसका भाई ग्राम अमलाल में पुराने घर के पास गाते के वहा मरा हुआ उल्टा पडा है जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 631/2024 103(1), 238 बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने तत्काल एक टीम गठित की। टीम की तत्परता से एवं तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर टीम द्वारा आरोपी महेन्द्र पिता जुरला जाति भील उम्र 29 वर्ष निवासी अमलाल से बारीकी से पुछताछ करते कभी कुछ कभी कुछ बताकर पुलिस को गुमराह करने लगा आरोपी को हिकमातमली वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एंव तकनिकी आधार पर पुछताछ की तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया।
इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, उनि अनुप बघेल, उनि गिलदारसिंह बघेल, प्रआर 814 जगनसिंह, प्रआर 340 राजेन्द्र, प्रआर 825 प्रमोद, प्रआर 213 सतीश, प्रआर वेस्ता सुलिया प्रआर 866 खेमचन्द्रपाल, आर. 145 राहुल सोलंकी , प्रशांत साइबर सेल धार का विशेष योगदान रहा है।
उल्लेखनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमारसिंह द्वरा टीम को पुरुषकृत करने की घोषणा की गई।