बिलाल खत्री
अलीराजपुर सिकल सेल एनीमिया,हृदय रोग, त्वचा से संबंधित रोग, सोनोग्राफी, आर्थोपेडिक, शिशु रोग, स्तन कैंसर की जांच, सरवाईकल केसर की जांच, नेत्र परीक्षण,दंत रोग से संबंधित जांच एवं अन्य जांच एवं उपचारो के लिए अलीराजपुर के उदयगढ़ में संभाग आयुक्त दीपक सिंह की प्रेरणा से मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया।
सांसद अनिता नागर सिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सांसद श्रीमती चौहान एवं कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जांच एवं उपचार के लिए नियत किए गए सभी स्टाल का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की। सांसद श्रीमती चौहान ने कैंसर रोग की स्क्रीनिंग के लिए प्रशिक्षण देने के लिए आए दल से बात की, एवं उन्होंने प्रशिक्षण ले रही स्थानीय महिलाओं से स्थानीय भाषा में बात की। इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए स्थापित केंद्र का भ्रमण कर उसकी प्रगति भी देखी।
सांसद श्रीमती चौहान ने शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ किए जाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि नागरिक अपना उपचार निःशुल्क एवं तय समय में प्राप्त कर सके ताकि जिले में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां खत्म हो सके।
*कलेक्टर ने बेडेकर ने दवाई वितरण केंद्रों पर स्वयं पहुंचकर पैरामेडिकल स्टाफ के साथ किया दवाई वितरण*
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने दवाई वितरण केंद्रों पर स्वयं पहुंचकर पैरामेडिकल स्टाफ के साथ दवाई वितरण की। उन्होंने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक नागरिक जो अपना उपचार करवाने के लिए दूर तक जाने के लिए विवश होते है उनके लिए कमिश्नर सिंह की प्रेरणा से ये शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में पूरे संभाग से विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित हुए है, जो निशुल्क रूप से उच्च स्तर की जांच कर उपचार प्रदान कर रहे।
इस दौरान जिले के विद्यालयों के 1250 से अधिक बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उनकी जांच कर आवश्यकता के अनुरूप उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई। सांसद श्रीमती चौहान एवं कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बच्चों से बातचीत की एवं उनके स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध में जाना।
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि इस स्वास्थ्य कैंप में कुल 6 हजार 774, इसमें 2184 शिशु रोग, 802 जनरल मेडिसिन, 645 हड्डी रोग, 448 स्त्री रोग, 395 आयुष, 345 फिजियोथेरेपी, 270 दंत रोग, 255 नेत्र रोग, 192 चर्म रोग, 180 नाक कान गले संबंधित रोग, 172 श्वास संबंधित रोग, 152 सर्जरी,134 मनोरोग, 72 क्षय रोग, 57 सर्वाइकल कैंसर,30 न्यूरोलॉजी, 19 कार्डियोलॉजी, 11 कैंसर संबंधित जांच कर, उपचार विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया।
*अलीराजपुर रेडक्रॉस सोसाइटी की मदद से कैंसर पूर्व अवस्था की पहचान के लिए प्रशिक्षण आयोजित*
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि डॉक्टर रेनू दुबे शर्मा गायनेक एवं ओंकोसर्जरी कंसल्टेंट द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी अलीराजपुर एवं गायनेक ओंको केयर फाउंडेशन के माध्यम से जिले की 50 महिलाओं को कैंसर पूर्व अवस्था की पहचान का व्यावहारिक प्रशिक्षण लिक्विड बेस्ड साइंटोलॉजी प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा दिया गया। जिसके माध्यम से कैंसर जैसे गंभीर रोग का डायग्नोसिस समय पूर्व करने में मदद मिलेगी।इस दौरान सर्वाइवल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर की जांच एवं स्क्रीनिंग के लिए पोर्टेबल वैन के माध्यम से जांच की गई। इस दौरान जिले की महिलाओं को इस संबंध में जागरूकता प्राप्त हुई साथ ही उनकी स्क्रीनिंग भी की गई। डॉक्टर सोनिया गोठवाल ने बताया कि इस दौरान संभाग के अन्य क्षेत्रों की संख्या में अधिक महिलाओं ने स्क्रीनिंग में भाग लिया। इन दोनों वैन के माध्यम से 57 महिलाओं ने सर्वाइवल कैंसर एवं उतनी ही महिलाओं ने ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग में भाग लिया। इस दौरान दंत रोग से संबंधित जांच करने एवं रक्त दान करने के लिए भी विशेष वैन इंदौर से उपस्थित हुई थी। जिसके माध्यम से 270 दंत रोग से संबंधित जांच की गई।
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन की के लिए संभाग से आये सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया । उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन द्वारा शिविर कि व्यवस्था से लिए किये गये विशेष प्रयासों की प्रशंसा की ।इस कैंप के क्रियान्वयन के लिए अलीराजपुर स्वास्थ्य विभाग के 18 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, राजस्व विभाग एवं जिला पंचायत स्टाफ उपस्थित था। इस दौरान जनप्रतिनिधि जयपाल खरत ने भी कार्यक्रम क्षेत्र का भ्रमण किया एवं रोगियों से बात की। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक इंदौर संभाग डॉ सी एस शर्मा, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल, सीएमएचओ अलीराजपुर डॉ देवेंद्र सुनहरे, तहसीलदार सुनील राणा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।