प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन के तहत पत्रकार सम्मान-समारोह और 6वा स्थापना-दिवस आयोजित किया गया...

Jansampark Khabar
0



 भोपाल / राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में आज प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन ने अपना 6वा स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर प्रेस क्लब से जुड़े पदाधिकारियो एवं सदस्यों का सम्मान किया गया पत्रकारों को सम्मान स्वरूप शील्ड एवं सर्टिफिकेट दिया गया इस अवसर पर जिला न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विजय कुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस डीसीपी पंकज श्रीवास्तव, तरुण भटनागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन महफूज़ खान ने किया था सम्मान समारोह और 6वा स्थापना दिवस भोपसल के MP नगर स्थित 9 मसाला स्ट्रीट में आयोजित किया गया।


अतिरिक्त पुलिस डीसीपी पंकज श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन कहा पुलिस और पत्रकार का चोली-दामन का साथ है और दोनो का आपसी तालमेल बहुत ज़रूरी है तभी समाज में होने वाले हर तरह के भ्र्ष्टाचार, काला बाज़ारी और अन्य अपराध रुकेंगे अतिरिक पुलिस डीसीपी पंकज श्रीवास्तव ने आगे कहा की पत्रकार कई मर्तबा ऐसे अपराधों को उजागर करता है जिसकी भनक पुलिस को भी नही होती है और समाज मे होने वाले अपराध को उजागर करने की वजह से अपराधी और दबंग लोग पत्रकारों की जान के दुश्मन बन जाते है ऐसे में पुलिस का ये दायित्व बनता है की पुलिस पत्रकारों को प्रोटेक्शन दे। और इसी के साथ पत्रकारिता में कुछ ऐसे लोग आ गए है जिसका पत्रकारिता से कोई वास्ता नही है वो सिर्फ अपने फायदे के लिए पत्रकारिता की आड़ में अपने काले धंधे चला रहे है और अपराधों में लिप्त होकर पैसा वसूली कर रहे है हमे ऐसे लोगो को पत्रकारिता से बाहर करना होगा।


प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. खालिद कैस ने इस अवसर पर वर्तमान सन्दर्भ में निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका एवं सरंक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा हमारी लगातार कोशिश है की हम सरकार से पत्रकार एक्ट लागू करवाए क्योंकि इस समय पत्रकारों को रिपोर्टिंग करते वक्त बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है दबंग और रसूखदार अपने रसूख का उपयोग करके पत्रकारों के साथ मारपीट करते है उन्हें गालियां देते है जान से मारने की धमकी देते है झूठे मुकदमो में जेल भेजने की धमकी देते है इस डर की वजह से पत्रकार विचलित हो जाता है और चाहकर भी समाज मे फैले भ्र्ष्टाचार को उजागर नही कर पाता लगातार पत्रकारों का दमन जारी है लेकिन सरकार इस गम्भीर मसले पर ज़रा भी ध्यान नही दे रही है हमारी माँग को गम्भीरता से नही ले रही है पत्रकार एक्ट पत्रकारिता कर रहे समस्त पत्रकारों के लिए निहायत ही ज़रूरी है इसके बिना पत्रकार खुले मन से और निडरता से पत्रकारिता नही कर पा रहे है पत्रकार एक्ट लागू करवाने के लिए हमारी माँग और संघर्ष जारी रहेगा।


पत्रकार संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह और 6वा स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश एवं तेलंगाना से आए पत्रकार शामिल थे इनमें प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. खालिद कैस, राष्ट्रीय सचिव महफूज़ खान, मलिक न्यूज़ के शहाब मलिक, NIT के अबरार अहमद खान, ब्लेसिंग न्यूज़ के आसिफ खान (गुडलक) सारांश न्यूज़ के आसिफ खान, मुख्तार खान, सै. रिजवान अली, सै. अखलाक अली, हाजी मुईन खान, हफ़ीज़ शाह, दीपिका वैष्णव, आरती ठाकुर, सलमान खान, मुईन अख्तर, सलमान गनी, तनवीर खान, शमा तनवीर, ज़हीर शेख़, और जनसम्पर्क ख़बर के शेख़ नसीम सहित मीडिया जगत के अनेक मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)