अधिकारियों को दिये निराकरण करने के निर्देश |
इक़बाल खत्री
खरगोन। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 19 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, सत्यनारायण दर्रे एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 56 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।
जनसुनवाई में ग्राम बिरूल की शांताबाई शिकायत लेकर आयी थी कि उसकी परिवार पेंशन माह अगस्त 2024 से रोक दी गई है। जिला पेंशन कार्यालय से संपर्क करने पर बताया जाता गया कि उनके द्वारा सारे कार्य कर दिए गए हैं, अब बैंक को कार्य करना है। बैंक में संपर्क करने पर कहा जाता है कि जिला पेंशन कार्यालय को कार्य करना है। अतः उसकी माह अगस्त 2024 से रूकी पेंशन एरियर सहित शीघ्र भुगतान की जाए। खरगोन निवासी संजना पति रोहित सोलंकी शिकायत लेकर आयी थी कि उसे लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा था। लेकिन अगस्त 2024 से उसके खाते में इस योजना की राशि आना बंद हो गई हैं। अतः उसे इस योजना की राशि नियमित रूप से दिलाई जाए।
खरगोन निवासी साबीर खान प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि दिलाने की मांग लेकर आया था। साबीर का कहना था कि उसने अपने पूराने कच्चे मकान को तोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना में दो वर्ष पहले आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ किया था। उसके खाते में पहली किश्त की राशि आ गई थी। लेकिन अब तक उसके खाते में दूसरी किश्त की राशि नहीं आयी है। जिसके कारण उसका मकान अधूरा पड़ा है। अतः उसे आवास योजना की दूसरी किश्त शीघ्र दिलाई जाए।
जनसुनवाई में जनपद पंचायत भीकनगांव की ग्राम पंचायत सुन्द्रेल के ग्रामीण पंचायत में हो रही अनियमितताओं की शिकायत लेकर आये थे। ग्रामीणों का कहना था कि सरपंच सचिव द्वारा पंचायत के कार्यों में भारी अनियमितता की जा रही है। पंचायत में ग्राम सभा की बैठक नहीं हो रही है। 15 वें वित्त आयोग के कार्यों का बगैर मूल्यांकन कर राशि का आहरण कर लिया गया हैं। आंगनवाड़ी भवन, चापड़ एवं सुन्द्रेल अभी तक अधूरे पड़े हैं। जबकि उनकी राशि का आहरण कर लिया गया है। ऐसी बहुत सी समस्याओं को सुना गया और उन विषयों पर चर्चा कर जल्द निराकरण किए जायेगे।