दिल्ली में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 5 बार के विधायक मतीन अहमद ने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा...
November 10, 2024
0
नई दिल्ली / अगले साल दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र 5 बार के विधायक मतीन अहमद ने कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है कांग्रेस के लिए ये बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है मतीन अहमद के बेटे और बहु ने पहले ही आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर ली है मतीन अहमद की बहु शगुफ्ता चौधरी वर्तमान में दिल्ली नगर-निगम में पार्षद है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मतीन अहमद को आप पार्टी ज्वाईन करने का आमंत्रण दिया था और उनकी उपस्थिति में ही मतीन अहमद ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है मतीन अहमद का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।
Tags