भारत ने पर्थ टेस्ट जीता, 5 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई...

Jansampark Khabar
0



 पर्थ / भारत ने बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैच में कुल 8 विकेट झटक कर मेन ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया।


भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे और कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नही लगा पाया था हेजलवुड ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की स्थिति भारत से भी दयनीय रही और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रनों पर पैवेलियन लौट गई ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्दी समेटने में जसप्रीत बुमराह का सबसे बड़ा हाथ रहा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा वही मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए और हर्षित राणा 3 विकेट हासिल करने में सफल रहे। पहली पारी के आधार पर भारत को 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।


भारत की दूसरी पारी बेहद शानदार रही और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के खिलाफ संयम से खेलते हुए 534 रनों का लक्ष्य रखा पहली पारी में 0 पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक बनाया उन्होंने 161 रनों की पारी खेली वही विराट कोहली ने भी अपने टेस्ट कैरियर का 30वा शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन के 29 शतकों के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली इसी तरह केएल राहुल ने 77 रनों का योगदान दिया भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 487 रनों पर अपनी पारी को स्थगित किया और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 238 रनों पर सिमट गई और भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज़ का पहला मैच 295 रनों से हार गई जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए एवं हर्षित राणा को 1 विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए सीरीज़ का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)