मुंबई / न्यूज़ीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज़ के अंतिम मैच में भारत को 25 रन से हराकर भारत की उसी के घर मे सफेद धुलाई करते हुए सीरीज़ 3-0 से जीत ली है न्यूज़ीलैंड द्वारा 147 रनों का लक्ष्य भी भारत के लिए पहाड़ साबित हुआ और पूरी टीम 121 रनों पर पैवेलियन लौट गई न्यूज़ीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज़ पटेल ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत से जीत छीन ली एजाज़ पटेल ने मैच में कुल 11 विकेट लिए उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर मेन ऑफ द मैच चुना गया न्यूज़ीलैंड ने भारत मे पहली बार टेस्ट सीरीज़ जीती है इसी के साथ भारत 24 साल बाद टेस्ट सीरीज़ में क्लीन-स्वीप हुआ है इससे पहले सन 2000 में दक्षिण-अफ्रीका ने 2 मैचों की सीरीज़ में भारत को क्लीन-स्वीप किया था।
न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे जिसमें विल यंग ने 71 रन और डेरिल मिचेल ने 82 रनों का योगदान दिया था भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने 5 विकेट लिए थे और वाशिंगटन सुंदर को 4 विकेट मिले थे भारत की पहली पारी 263 रनों तक चली जिसमे शुभमन गिल ने 90 रन बनाए थे वही ऋषभ पंत ने 60 रन और यशस्वी जायसवाल ने 30 रनों का योगदान दिया था कप्तान रोहित शर्मा ने 18 रन और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए भारत को पहली पारी के आधार पर 28 रनों की बढ़त मिली थी न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ एजाज़ पटेल ने 5 विकेट लिए न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई थी जिसमे विल यंग ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी शानदार अर्धशतक लगाया और 51 रन बनाकर आउट हुए ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन बनाए भारत की तरफ से रविन्द्र जड़ेजा ने 5 विकेट लिए जबकी रविचंद्रन अश्विन को 3 सफलता मिली न्यूज़ीलैंड ने भारत के सामने 147 रनों का मामूली लक्ष्य रखा भारत 147 रनों का पीछा करने में नाकाम साबित हुआ और पूरी टीम 121 रन पर आल-आउट हो गई न्यूज़ीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज़ पटेल की फिरकी का जादू दूसरी पारी में भी जमकर चला और 6 खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई उन्होंने मैच में कुल 11 विकेट लिए भारत की तरफ से ऋषभ पंत ही न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों का डटकर सामना कर पाए और 64 रन बनाकर आउट हो गए उनका प्रयास भारत को जीत नही दिला सका भारत के धुरंधर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा 11 रन, विराट कोहली 1 रन, शुभमन गिल 1 रन, यशस्वी जायसवाल 5 रन, और सरफ़राज़ खान 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए और इस तरह न्यूज़ीलैंड ने भारत को उसी के घर मे दिन में तारे दिखा दिए और पहली बार 3-0 से टेस्ट सीरीज़ जीत ली।