टोल टैक्स 20 किमी की रेंज में निशुल्क करने के लिए आदिवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष ने सेंधवा एसडीएम में दिया ज्ञापन

Jansampark Khabar
0

  

 


साजिद राजधानी सेंधवा


ओंकारेश्वर आदिवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष सुखलाल परमार ने आज सेंधवा एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सोफा जिसमें बताया कि 20 किमी की रेंज में आने वाले वाहनों को आधार कार्ड राशन कार्ड व अन्य दस्तावेजों के आधार पर निशुल्क आने जाने की सुविधा दी जाना चाहिए

उन्होंने यह भी बताया कि इस पर प्रशासन ध्यान देवे नहीं तो उचित आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देने वाले

 सुखलाल परमार पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बड़वानी, 

महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा परमार,

 खजाना डावार मुन्ना मोरे ,कैलाश मोरे,गोरेलाल, शिवकुमारी, राजा खान, जहूर आदि मौजूद रहे



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)