दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी 11 नामो वाली पहली लिस्ट जारी की...
November 21, 2024
0
नई दिल्ली / आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी 11 नामो वाली प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी इस सूची में 3 नाम भाजपा छोड़कर आए नेताओ के है और 3 नाम कांग्रेस छोड़कर आए नेताओ के है जिन पर आम आदमी पार्टी ने अपना भरोसा जताया है दिल्ली में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की 70 सीटों पर हुए चुनाव में से 62 सीटों पर जीत का परचम फहराने में सफलता हासिल की थी भाजपा को सिर्फ 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था तथा कांग्रेस की गोद पूरी तरह से खाली रही कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट जीतने में सफल नही हो सकी। इस बार भी आम आदमी पार्टी पिछले प्रदर्शन को दोहराने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है और दिल्ली में किए गए अपने काम और विकास के आधार पर जनता से वोट माँग रही है आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में कितना विकास-कार्य किया है ये आगामी विधानसभा चुनाव में पता चल जाएगा।
Tags