खरगोन पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत 08 नाबालिग बालिकाओ को किया दस्तयाब

Jansampark Khabar
0

  

 





 थाना बलकवाडा पर 02, थाना बड़वाह पर 02, थाना कोतवाली खरगोन पर एवं 02 थाना सनावद  नाबालिग बालिका को  दस्तयाब किया

पुलिस के लगातार जारी प्रयासों से मिली बलिकाएँ , देश के विभिन्न राज्यों लाई गई वापस

बालिकाओ को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया


इक़बाल खत्री

खरगोन । मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा समस्त जिलों मे “मुस्कान अभियान” चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए नाबालिक/बालिग बालक/बालिकाओ की अधिक से अधिक दस्तयाबी की जाने हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।


इसी तारतम्य में थाना बलकवाडा मे पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 03.05.2024 को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर थाना बलकवाडा पर अपराध क्रमांक 233/24 धारा 137(2) बीएनएस एवं दिनांक 23.09.2024 को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर थाना बलकवाडा पर अपराध क्रमांक 417/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । जिसमे पुलिस  द्वारा नाबालिग बालिका दस्तयाबी के निरंतर प्रयास किए जा रहे थे परिणामस्वरूप थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व मे प्रआर गोकुल मेवाड़े, आर देवीसिंह,आर घनश्याम गोयल एवं अजय के द्वारा दोनों बालिकाओ को पोरबंदर गुजरात से सकुशल दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है । 



इसी प्रकार थाना बड़वाह पर दर्ज अपराध क्रमांक 166/24 धारा 137(2) बीएनएस मे दिनांक 18.03.2024 को गुम हुई नाबालिग बालिका को इंदौर से एवं अपराध क्रमांक 415/24 धारा 137(2) बीएनएस मे दिनांक 16.07.2024 को गुम हुई नाबालिग बालिका को द्वारका गुजरात से सकुशल दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है । जिसमे पुलिस टीम से थाना प्रभारी बड़वाह बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व मे उनि मोहर सिंह बघेल, सउनि अजेश जायसवाल, प्रआर संदीप चौहान व सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा ।  


वही थाना कोतवाली खरगोन पर दिनांक 18.07.2024 को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 353/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था, जिसमे पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका को जिला इंदौर से सकुशल दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है एवं दिनांक 30.08.24 को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर अपराध क्रमांक 403/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था, जिसमे पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका को महाराष्ट्र के पुणे से सकुशल दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है । जिसमे पुलिस टीम से थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन निरीक्षक बीएल मंडलोई के नेतृत्व मे उनि राजेन्द्र सिरसाठ, उनि दीवानसिंह नरगावे, सउनि आशीष सोमवनशी, प्रआर अनिल खेड़कर, प्रआर श्याम पवार, मप्रआर सुनीता पवार, आर आले अली, मआर पूजा, आर मुद्दससर व सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा ।


थाना सनावद मे भी पुलिस टीम के निरंतर प्रयासों के चलते दिनांक 29.04.2024 को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर थाना सनावद अपराध क्रमांक 169/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था, जिसमे पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका को जिला खंडवा एवं दिनांक 26.07.24 को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर थाना सनावद मे अपराध क्रमांक 237/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था, जिसमे पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका को जिला राजकोट गुजरात से सकुशल दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है । जिसमे पुलिस टीम से थाना प्रभारी सनावद निरीक्षक इंद्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व मे उनि चैनसिंह सोलंकी, उनि करण डावर, सउनि नवनीत चतुर्वेदी, प्रआर संदीप चौहान, आर कुंदन पाटीदार, आर प्रकाश चौहान, आर नरेंद्र, मआर अन्नपूर्ण तिवारी व सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा । शेष गुम बालक/बालिकाओं की दस्तायाबी के प्रयास निरंतर जारी है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)