थाना कसरावद चौकी खामखेड़ा एवं थाना मैंनगाँव पर नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब
पुलिस के लगातार जारी प्रयासों से मिली बलिकाएँ , देश के विभिन्न राज्यों से लाई गई वापस
बालिकाओ को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया
इक़बाल खत्री
खरगोन । मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा समस्त जिलों मे “मुस्कान अभियान” चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए नाबालिक/बालिग बालक/बालिकाओ की अधिक से अधिक दस्तयाबी की जाने हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी तारतम्य में थाना कसरावद की चौकी खामखेड़ा मे पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 15.10.2024 को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 483/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । जिसमे पुलिस टीम के द्वारा नाबालिग बालिका दस्तयाबी के निरंतर प्रयास किए जा रहे थे, जिसमे कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को मुंबई से सकुशल बालिका को दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
वही थाना मैंनगाँव पर दिनांक 05.08.2024 को गुम हुई नाबालिक बालिका की सूचना पर थाना मैंनगाँव पर अपराध क्रमांक 269/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । जिसमे पुलिस टीम के द्वारा नाबालिग बालिका दस्तयाबी के निरंतर प्रयास किए जा रहे थे जिसमे पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को महाराष्ट्र राज्य के पुणे से सकुशल बालिका को दसत्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मंडलेश्वर मनोहर गवली व एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक मंसाराम रोमड़े के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी खामखेड़ा उनि पप्पू मोर्य, मआर रानी धुरवे, आर सचिन परिहार एवं थाना मैंनगाँव से थाना प्रभारी मैंनगाँव निरीक्षक पंकज तिवारी के नेतृत्व मे सउनि शंकरलाल निंगवाल, प्रआर किशोर पाटीदार, आर तंवर सिंह राठौर एसडीओपी कार्यालय से आर घनश्याम व आर मुद्दसर व सायबर सेल से आर अभिलाष का विशेष योगदान रहा ।