शादी,नुक्ता और अन्य सामाजिक आयोजन में विदेशी शराब प्रतिबंधित,दो से अधिक DJ पर परिवार पर दंड का प्रावधान तो सामाजिक आयोजन में बाहरी शराब दुकान जुवा सट्टा आदि लाने पर कानूनी कार्यवाही करने की बात बनी।
बिलाल खत्री
बड़ी खट्टाली अलीराजपुर पिछले 2022 से चला D3(देजा दारू DJ.)फार्मूला अब क्षेत्र में बड़ा रूप ले रहा है पिछले दो सालो में इसके सकारात्मक परिणाम आये तो अभी से आदिवासी समाज के जागरूक युवा अपने अपने क्षेत्र में D3 नियंत्रण हेतु मुहीम शुरू कर रहे क्योंकि दिवाली बाद आदिवासी समाज में लड़का लड़कियो को देखना रिश्ते तय करने का काम शुरू हो जाता है तो होली बाद शादीया शुरू हो जाती है ।
आदिवासी क्षेत्र और समाज में बढ़ते देजा दारू और DJ प्रचलन को देखते हुए उसे नियंत्रण करने के उद्देश्य से आज ग्राम फाटा वास्कल की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमे दोनो गांव के पटेल पुजारा चौकीदार सरपंच और समस्त जागरूक युवा बच्चे बड़े बुजुर्ग उपस्थित रहे। बैठक में मिशन D-3 नियंत्रण के बारे में बताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा ने बताया की आदिवासी समाज की ऐतिहासिक अति प्राचीन संस्कृति सभ्यता परम्परा है जो प्रकृति से जुड़ी है और इसे बचाये रखना हम सभी का कर्तव्य है लेकिन वर्तमान आधुनिक युग में आदिवासी आधुनिकता की आड़ में अपनी संस्कृति को प्रभावित करते हुए गैर जरुरी चीजों को देजा,गुनाह लेना,तोड़ करना,भाटड़ी के नाम पर बढ़ता विदेशी शराब का प्रचलन ठंडा के नाम पर अमानक कोल्ड्रिंक्स जिससे मानव शरीर को सीधा नुकसान हो रहा है जिसका असर क्षेत्र में नई नई बीमारियों के रुपमे देखा जा सकता है, शादी जैसे पवित्र कार्यक्रम में जुवा सट्टा तितली भवरा चलाने की नई परम्परा जन्म ले रही है जिससे एक पीढ़ी को गलत दिशा में ले जाकर बर्बाद किया जा रहा है,एक शादी में एक या दो DJ. से भी काम चल सकता है इससे पहले ढ़ोल मांदल की थाप पर सामूहिक संस्कारीक नृत्य होते थे आजकल नई पीढ़ी DJ.पर उटपटांग नाचकर आदिवासी संस्कृति का मजाक बनाकर बर्बाद करने में लगे हुए है,कई शादियों में 5-10-15 तो कही जगह 20 से अधिक DJ. भी देखे गए है जो आधी रात को आते है लाने वाले बेवजह मजबूरी समझकर कर्जा का शिकार तो होता ही है लेकिन इससे शादी वाले परिवार की व्यवस्था भी बिगड़ती है बहुत बार DJ को लेकर आपसी झगड़े होते आये है।
उन्होंने भोपाल में हुई घटना जिसमे 13 साल के मासूम बालक की मौत DJ से होने वाली खबर भी बताकर लोगो को अधिक डेसिमल आवाज से होने वाले नुकसान को फोटो बताकर गिनाया, ऐसी चीजों को बढ़ावा देकर समाज में फिजूल खर्चा कर एक गरीब वर्ग पर कर्जा का बोझ ड़ालते जा रहा है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है इससे बाहर आना काफी मुश्किल हो जाता है और कर्ज के बोझ तले ही आदिवासी परिवार दम तोड़ देता है जिससे उसका आर्थिक विकास नही हो पाता,इसलिए मिशन D3 नियंत्रण मुहीम की शुरुआत की गयी है इसके तहत हम समाज को फिजूल खर्चा और कर्जा आर्थिक नुकसान से बचाकर एक सशक्त आर्थिक सम्पन्न समाज का निर्माण करना चाहते है बताया।
_*बैठक में सर्वसहमति से एक शादी में अधिकतम दो DJ रखने, विदेशी शराब पूर्णतः प्रतिबंधित करने पर सहमति बनी।*
ग्राम पटेल और सरपंच मेहरसिंह चौहान,महेंद्र चौहान द्वारा बताया गया की यदि किसी के यहां शादी में दो से अधिक DJ आते है तो सबंधित परिवार जिम्मेदार होगा हम ऐसे घर भेलकी हो या पगड़ी बांधने नही जायेंगे और उस पर 10,000/- रुपये का दंड पर सहमति बनी।
ग्राम वास्कल के पुजारा रघुनाथ सिंह बघेल और अन्य द्वारा भी ईस निर्णय पर सहमति देकर इसे लागू करवाने की बात कही। क्षेत्र के सक्रिय युवा संजय कलेश और सुनील सोलंकी,प्रवीण रावत ने कहा की विदेशी शराब अब किसी भी सामाजिक आयोजन जैसे शादी ब्याह नुक्ता इंद पाटला आदि में उपयोग किया जाता है तो उस पर दोनो ग्राम की समिति द्वारा बनाये गए निर्णय अनुसार दंड लेकर कार्यवाही करेगी अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए भी बाध्य होंगे।
बैठक में गांव के वरिष्ठ जागरूक छत्तरसिंह चौहान,प्रवीण चौहान, केशु चौहान द्वारा बताया गया की साव गुड जैसे सामाजिक कार्यक्रम में जो रीती परम्परा अनुसार देशी महुवा दारू और ताड़ी को ही प्रचलन में रखा जाये उसकी सीमा भी तय की जावे साथ ही गुना लेना झगड़ा भांजना जैसी परिस्थिति में क्षेत्रवार गंभीर स्थिति बनते जा रही है अलग अलग गांव क्षेत्र में अलग अलग रेट बनाकर जबरजस्ती लूट मचा रखी है जिससे अक्सर लड़के पक्ष वालो की जमीने बीक गयी कई मजदूर मजबूर बनकर बर्बाद हो गए इसलिए इसमें एकरूपता की पहल करने की आवश्यकता है और ऐसी बैठके हर क्षेत्र में कर हमे आगे समाज को सही दिशा देकर कड़े नियम के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है।करीबन तीन घंटे चली ईस बैठक में दोनो गांव के जागरूक जिम्मेदार युवा बुजुर्गो की उपस्थिति रही जिसमे सवाल जवाब के साथ सुझाव लेकर अंततः सर्वसहमति से ये कड़े निर्णय लेकर ग्राम सभा का गठन कर सफल बैठक का समापन किया गया।
बैठक में सुनील चौहान,तरुण सोलंकी,राकेश चौहान,प्रेमसिंह कलेश,हिरल्या मंडलोई,कदम किराड़,रमेश चौहान, दिलीप चौहान,भुवान भींडे, सुरेश भींडे, सुरेश बघेल, पंकज नींगवाल, बापू बामनिया, दलसिंह मंडलोई, कैलाश मंडलोई, जीतेन्द्र बघेल, भूलिया चौहान, रामु बघेल, रुमाल मंडलोई, नानसिंह कनेश, माधु बघेल,महावीर चौहान, तेरसिंह टैगोर, रामसिंह कलेश, सुमेर मंडलोई, रविंद्र मंडलोई,जवारसिंह का सराहनीय योगदान रहा।