बिलाल खत्री
अलीराजपुर अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमा बेन मुथा , महिला परिषद राष्ट्रीय महामंत्री संगीता पोरवाल , महिला परिषद राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रुचि नाकोड़ा व महिला परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किरण मेहता का सुखद आगमन अलीराजपुर नगर को पुण्य सम्राट श्रुत ज्ञान अभिवृद्धि योजना से जोड़ गया । इस योजना में सम्पूर्ण वर्ष में एक बार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राष्ट्रीय इकाई द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
सर्वप्रथम सभी पधारे हुए अतिथियों का शिविर के बच्चों ने व महिला एवं बहू परिषद के सदस्यों ने पुष्प, शॉल, श्रीफल , माला से स्वागत किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों में ज्ञान के संस्कार होंगे तो समाज का विकास निरंतर रूप से होता रहेगा। वर्तमान आचार्य श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वर जी व आचार्य श्रीमद् विजय जय रत्न सूरीश्वरजी महाराजा साहब की प्रेरणा व आशीर्वाद से से संपूर्ण भारत में जहाँ भी महिला परिषद की शाखाएं हैं भ्रमण किया जा रहा है। जिसमे महिला व बहू परिषद को सामाजिक दायित्व , धार्मिक शिक्षा , समाज संगठन , शुद्ध क्रिया आदि विषय पर चर्चा कर समाज उत्थान एवं जन सेवा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। अलीराजपुर में धार्मिक बाल संस्कार योजना के रविवारीय शिविर का नियमित संचालन किया जा रहा है सीखने वाले सभी बच्चों को राष्ट्रीय इकाई द्वारा प्रभावना वितरित की गई। शिविर के गुरूजनों एवं पाठशाला के गुरूजनों का भी बहुमान किया गया।बच्चों को आगे बढ़ते जाने का प्रोत्साहन मिला । महिला व बहू परिषद को कार्य करने की नई ऊर्जा मिली । चारों परिषद की उपस्थिति से अतिथियों में भी हर्ष उत्पन्न हुआ जय जिनेन्द्र