इक़बाल खत्री
खरगोन। पुलिस चौकी बागोद पर सूचना प्राप्त हुई कि, प्रेम प्रकाश कॉलोनी मे एक 06 वर्ष की बच्ची जो स्कूल ड्रेस पहनी हुई रास्ता भटक गई है और अपने मम्मी पापा की तलाश में घूम रही है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी बगोद सउनि हरिशंकर पान्टेल ने तत्काल मौके पर पहुँच कर बच्ची से बातचीत की जिसमे उसने अपना नाम उषा पिता रमेश बताया ।
इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा बच्ची के माता-पिता को शीघ्र से शीघ्र संपर्क कर ढूंढा गया, जिसमे बच्ची के माता पिता को ढूंढकर बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया, परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
उक्त की गई कार्यवाही मे चौकी प्रभारी बगोद सउनि हरिशंकर पान्टेल, आरक्षक कुलदीप, आरक्षक बने सिंह,सैनिक सुनील का विशेष योगदान रहा ।