खरगोन पुलिस ने शपथ ग्रहण के साथ किया “मै हूँ अभिमन्यु” अभियान का आगाज

Jansampark Khabar
0


 

इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है, इसी क्रम मे संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक विशेष जागरूकता अभियान ‘‘अभिमन्यु” संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है । प्राप्त निर्देशो के पालन में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बरिया के निर्देशन में जिला खरगोन मे पुलिस के द्वारा अभियान ‘‘अभिमन्यु” अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसका आगाज खरगोन पुलिस के द्वारा किया गया है ।

खरगोन पुलिस के द्वारा इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न माध्यमों से सार्वजनिक स्थानों - हाट बाजार, मेला, पर्यटन स्थल, बस स्टैंड, स्कूल -कॉलेज, गरबा पांडाल, शासकीय स्कूल/छात्रावास पर नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट्स वितरण, सेल्फ़ी पॉइंट, मैराथन, जागरुकता रैली ,स्कूल कॉलेज भ्रमण व संवाद के माध्यम से समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता को दूर करने, अधिक से अधिक आमजन को विशेषकर रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ने व उनकी सोच को आधुनिक समाज की आवश्यकता के अनुसार परिवर्तित करने, संवेदनशील बनाकर सकारात्मक व्यवहार विकसित करने, नशामुक्ति, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रुण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद आदि महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जाएगा । 

आज दिनांक 03.10.2024 को खरगोन पुलिस द्वारा “अभिमन्यु” अभियान के अंतर्गत अनुभाग व थाना स्तर पर कार्यक्रमो का आयोजन कर सामूहिक शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, जिसमे पुलिस द्वारा आमजन से अभियान से संबंधित शपथ - ‘‘मैं शपथ पूर्वक प्रतिज्ञा लेता हॅू कि मैं ‘‘अभिमन्यू” समाज में व्याप्त नशा, दहेजप्रथा, रूढिवादिता, अश्लीलता असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद जैसी कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोडूंगा और पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक समाज का निर्माण करूँगा” दिलवाई गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)