भोपाल / अगले महीने होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा की 2 सीटो पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन भर दिया है बुधनी विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई थी वही विजयपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत के कांग्रेस से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी विजयपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने रामनिवास रावत को ही अपना प्रत्याशी बनाया है वही कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को चुनाव मैदान में उतारा है वही बात करे बुधनी विधानसभा सीट की तो यहाँ से कांग्रेस ने राजकुमार पटेल पर दांव खेला है वही भाजपा ने विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव पर भरोसा जताया है।
बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने आज अपना नामांकन पर्चा भर दिया है नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, चुरहट से विधायक अजय सिंह (राहुल भैया) आदि बड़े नेता शामिल थे वही विजयपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने भी आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है भाजपा प्रत्याशी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा आदि शामिल रहे।