विशेष सशस्त्र बल पुलिसकर्मियों के लिए बैरक का किया लोकार्पण

Jansampark Khabar
0

 


 खरगोन बड़वानी सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल व खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार  द्वारा किया गया पुलिसकर्मियों के नवीन बैरको का लोकार्पण

60 बिस्तरीय क्षमता के बैरक का किला मैदान खरगोन मे किया लोकार्पण

1.64 करोड़ की लागत से बने है नवीन बैरक

लोकार्पण के मौके पर किया गया वृक्षारोपण


इक़बाल खत्री

खरगोन । दिनांक 08.10.2024 को किला मैदान खरगोन में सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल व खरगोन विधायक  बालकृष्ण पाटीदार के द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम इंदौर के द्वारा 1.64 करोड़ की लागत से निर्मित बैरकों का लोकार्पण किया गया, जिसमे 60 पुलिसकर्मियों के रुकने की क्षमता है । 

लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चयात  विशेष अथितियों के द्वारा परिसर मे वृक्षारोपण भी किया गया । उक्त लोकार्पण व वृक्षारोपण के मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज  सिद्धार्थ बहुगुणा, खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना, अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया, एसडीओपी खरगोन  रोहित लखारे, आरआई (पुलिस) देवेंद्र सिंह परिहार, यातायात प्रभारी  रमेश सिंह सोलंकी, सूबेदार मुकेश हायरी  समाज के गणमान्य नागरिक एवं मीडिया के साथी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)